महाराष्ट्रमुख्य समाचार

शेलार का ठाकरे पर वार

कागज की नाव चलाने की उम्र

मुंबई/दि.26- पहली बारिश में ही महानगरी मुंबई के अनेक भाग जलमग्न हो जाने से शिवसेना उबाठा और भाजपा के बीच जोरदार वाकयुद्ध शुरु हो गया है. आरोप-प्रत्यारोप किए जा रहे हैं. जबकि भाजपा नेताओं ने आदित्य ठाकरे को युवराज संबोधित करते हुए कटाक्ष किए हैं. आशीष शेलार ने आदित्य ठाकरे की पत्रकार परिषद की क्लिप शेयर करते हुए एक ट्विट किया. जिसमें ठाकरे ने अपने कार्यकाल में एक ही समय 300 एमएम प्रति घंटा बारिश होने पर वे, महापौर अथवा उद्धव ठाकरे सडक पर उतरकर लोगों के प्रश्न हल करने का दावा कर रहे हैं. शेलार ने इसी बात को लेकर खिल्ली उडाई है. शेलार ने लिखा कि तमाशा के आबूराव और बाबूराव एक से बढकर एक फेकमफाक कर मनोरंजन करते हैं. उबाठा के विश्व विख्यात प्रवक्ता आबूराव से कम नहीं. कल मातोश्री के युवराज ने बाबूराव की जगह ले ली. मुुंबई में एक घंटे में 300-400 एमएम बारिश कब हो गई. युवराज मुंबई के आंकडे बता रहे या चेरापूंजी के. मुंबई में 26 जुलाई 2005 को भी इतनी बरसात एक घंटे में नहीं हुई थी. शेलार ने कहा कि युवराज के लिए हमारी प्रार्थना है- ‘कोई लौटा दो इन्हें बचपन के दिन, वो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी’. शेलार ने कहा कि कागज की नाव छोडने की उम्र में वे मुंबई की बारिश पर बोल रहे हैं.

Back to top button