मुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

बाघ के हमले में चरवाहे की मौत

वणी के कोलार पिंपरी शिवार की घटना

यवतमाल /दि.1- विगत कुछ दिनों से समीपस्थ वणी तहसील में एक बाघ ने काफी हंगामा मचा रखा है और विगत सोमवार को वणी तहसील के कोलार पिंपरी शिवार में बाघ ने एक चरवाहे पर हमला करते हुए उसे जान से मार दिया. मृतक चरवाहे की शिनाख्त रामदास पिदुरकर (50) के तौर पर हुई है.
जानकारी के मुताबिक रामदास पिदुरकर रविवार को हमेशा की तरह जानवरों को चराई हेतु कोलार पिंपरी शिवार में लेकर गये थे. लेकिन शाम होने पर भी अपने घर वापिस नहीं लौटे. जिसकी वजह से परिसर में उनकी खोजबीन करनी शुरु की गई. पश्चात सोमवार को तडके रामदास पिदुलकर का क्षतविक्षत शव बरामद हुआ. जिसके संदर्भ में पुलिस एवं वनविभाग को सुचित किया गया. प्राथमिक अनुमान के मुताबिक रामदास पिदुलकर की मौत बाघ द्बारा किये गये हमले में हुई है. उल्लेखनीय है कि, इस पूरे परिसर में विगत कई दिनों से बाघ ने उत्पाथ मचा रखा है और विगत दिनों एक युवक पर भी बाघ ने हमला किया था.

Related Articles

Back to top button