मुख्य समाचार

 तिवसा के वरिष्ठ पहेलवान शेरसिंग राजपूत का निधन

कुश्ती क्षेत्र में शोक की लहर

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.६ – तिवसा के प्रसिध्द वरिष्ठ पहेलवान शेरसिंग राजपूत का आज तडके ३ बजे निधन हो गया. तहसील में कुश्ती का विकास करने वाले व कई राज्य व राष्ट्रीय खिलाडी अपने मार्गदर्शन में तैयार करने वाले पहेलवान के चले जाने से कुश्ती क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हुई है. तिवसा के सुविख्यात पहेलवान शेरसिंग राजपूत के निधन हो जाने पर उन्हें अमरावती शहर तालीम संघ की ओर से अध्यक्ष पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, सचिव डॉ.संजय तिरथकर, प्रभाकरराव थोरात, शरद दातेराव, प्रा.रविंद्र खांडेकर, एड.प्रशांत देशपांडे, इशाक पहेलवान, प्रवीण बुंदेले, बाबू पवार, डॉ रणवीरसिंग राहल, राजू धोटे, टेकराज धोटे, रुपेश तिरथकर, आशिष दिवान, जितेंद्र ढेपे, अतुल तायडे, रोशन वासेवाय, मुरारी श्रीवास, मो.परवेज आदि पहेलवानों ने भावभिनी श्रद्धांजली अर्पित की.

Back to top button