अमरावतीमुख्य समाचार

शिल्पा हल्दुले को पीएचडी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – महाराष्ट्र एजूकेशन सोसाइटी पुणे में कार्यरत प्रा. शिल्पा हल्दुले को संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ की ओर से इंग्लिश लिट्रेचर विषय में आचार्य पदवीं प्रदान की गई. शिल्पा हल्दुले के संशोधन का विषय रमाबाई रानडे-हिमसेल्फ एन ऑटोग्राफी एन हिंदू लेडी, साधना आमटेस समीधा और सुनीता देशपांडेस एंड पाइन फॉर वॉट इज नॉट स्टडीज इन कंपेरिजन था.
इस संशोधन के लिये शिल्पा हल्दुले को अमरावती विद्यापीठ के बोर्ड ऑफ स्टडीज के डॉ. विवेक विश्वरुपे का मार्गदर्शन मिला. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पति अभय हल्दुले,मां वीणा पांडे और अशोक देशपांडे को दिया है.

Back to top button