नई दिल्ली/ दि.24 – महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज दिल्ली के दौरे पर पहुंचे और उनकी केंद्रीय गृह एंव सहकार मंत्री अमित शाह के साथ गोपनीय बैठक शुरु हुई. ऐसे में इस दौरे व बैठक को लेकर राजनीतिक कयास जताए जाने लगे है. जिसके तहत माना जा रहा है कि, महाराष्ट्र के सहकार क्षेत्र में कांग्रेस व राकांपा के वर्चस्व को खत्म करने के लिए दिल्ली में मोर्चाबंदी की जा रही है.
यहां विशेष उल्लेखनीय है कि, आज राज्य के शक्कर व सहकार क्षेत्र से वास्ता रखने वाले कई बडे नेता भी दिल्ली में उपस्थित हुए है. जिनमें पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे, केंद्रीय राज्यमंत्री रावसाहब दानवे सहित धनंजय महाडिक व हर्षवर्धन पाटील का समावेश है. ऐसे में माना जा रहा है कि, देश के सहकार क्षेत्र को लेकर मोदी सरकार व्दारा केंद्रीय स्तर पर कोई बडा कदम उठाया जाने वाला है और केंद्रीय सहकार मंत्री अमित शाह के साथ आयोजित बैठक में सहकार संबंधित विधेयक, सहकार के मल्टी स्टेट कानून तथा देशभर में शक्कर नीति को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.