खराब मौसम के चलते शिंदे व फडणवीस का दौरा रद्द
उडान भरते ही विमान को लौटना पडा वापिस
मुंबई./दि.30 – राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लेकर उडान भरने वाले विमान को खराब मौसम की वजह से उडान भरने कुछ ही समय बाद मुंबई विमानतल पर वापिस लौटना पडा. जिसके बाद शिंदे व फडणवीस को दूसरे विमान से यात्रा करनी थी. लेकिन दुबारा हवाई यात्रा पर रवाना होने की बजाय सीएम शिंदे व डेप्यूटी सीएम फडणवीस वर्षा बंगले की ओर निकल गए. ऐसे में माना गया कि, उनका जामनेर दौरा ऐन समय तक रद्द हो गया.
बता दें कि, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज सुबह मुंबई से जामनेर जाने हेतु निकले. जिसके चलते उनके विमान ने मुंबई एयरपोर्ट से उडान भी भरी. लेकिन इस दौरान मौसम खराब हो जाने के चलते विमान को कुछ ही देर बाद विमानतल पर वापिस उतारना पडा. जिसके बाद सीएम व डेप्यूटी सीएम अपने काफिले के साथ वर्षा बंगले की ओर जाने के लिए निकल गए. जानकारी के मुताबिक जलगांव के जामनेर स्थित गोदरी में विगत 6 दिनों से कुंभमेले का आयोजन चल रहा है. जहां पर लाखों भाविकों की भीड इकट्ठा है. इस कुंभ मेले में उपस्थित रहने के साथ ही सीएम शिंदे व डेप्यूटी सीएम फडणवीस को बंजारा समाज के संतों के मंदिर का उद्घाटन भी करना था. इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा योगगुरु बाबा रामदेव भी उपस्थित हो रहे है. ऐसे में सभी की निगाहे शिंदे व फडणवीस के इस दौरे की ओर लगी हुई थी.