शिंदे गुट को अपने विधायक फूटने का डर
ठाकरे गुट के विधायक नितिन देशमुख का दावा
अकोला/दि.28 – गत रोज राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने दावा किया था कि, ठाकरे गुट के साथ रहने वाले शेष 13 विधायक भी पाला बदलने के लिए तैयार है और बहुत जल्द उद्धव ठाकरे का साथ छोडकर शिंदे गुट मेें शामिल हो सकते है. जिस पर पलटवार करते हुए ठाकरे गुट के विधायक नितिन देशमुख ने कहा कि, शिंदे गुट के 16 विधायकों की अपात्रता के संदर्भ में सर्वाच्च न्यायालय का फैसला शिंदे गुट के खिलाफ जा सकता है. ऐसे में शिंदे गुट के शेष 24 विधायकों को अपने साथ बनाए रखने हेतु बिना मतलब की बातें फैलाई जा रही है. जबकि हकीकत यह है कि, ठाकरे गुट का एक भी विधायक सीएम एकनाथ शिंदे के संपर्क में नहीं है.
बालापुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक नितिन देशमुख ने कहा कि, यदि शिंदे गुट के 13 विधायक 6 साल के लिए चुनाव लडने हेतु अपात्र घोषित होते है, तो वे लोग अगले 10 साल तक चुनाव नहीं लड पाएंगे. जिसके चलते बचे हुए 24 विधायकों को अपने साथ बनाए रखने के लिए पूरी उठापठक चल रही है. क्योंकि शिंदे गुट के साथ जाने वाले कई विधायक अब नाराज चल रहे है तथा कई लोगों ने निजी बातचीत के दौरान अपनी नाराजगी भी जताई है. इसके साथ ही विधायक देशमुख ने यह भी कहा है कि, पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले किसी भी विधायक को उद्धव ठाकरे द्बारा पार्टी में वापिस नहीं लिया जाना चाहिए. क्योंकि उन लोगों की गद्दारी की ही वजह से पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे का मुख्यमंत्री पद गया. हालांकि इसके बावजूद पार्टी प्रमुख के तहत उद्धव ठाकरे का फैसला ही अंतिम होगा.