स्थानीय से लेकर लोकसभा तक शिंदे गुट साथ
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले का पुनरुच्चार
मुंबई/दि.3- स्थानीय स्वराज्य संस्था से लेकर विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भाजपा और शिंदे गट की युति रहेगी. मिलकर और पूरी ताकत से सभी चुनाव लड़ने का पुनरुच्चार प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने यहां किया. भिवंडी में पत्रकार परिषद में बावनकुले ने दावा किया कि भाजपा लोकसभा की महाराष्ट्र से 45 सीटें जीतेगी. ुउसी प्रकार विधानसभा में भी अधिकाधिक सीटों पर विजयी होने का प्रयास होगा बावनकुले ने बताया कि आगामी चनाव के मद्देनजर भाजपा ने विविध जिलों में प्रवास शुरु किया है. कल राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा चंद्रपुर एवं औरंगाबाद में थे. राज्य का 80 प्रतिशत दौरा पूर्ण हो गया है. 45 लोकसभा क्षेत्रों पर भाजपा ने लक्ष्य केंद्रित किया है. प्रदेश में भाजपा के 25 लाख युवा वारियर्स काम करेंगे. केंद्र सरकार की विविध योजनाएं कितनी प्रभावी है, यह जनता को बताने का प्रयास कार्यकर्ता विविध माध्यम से कर रहे हैं. बावनकुले ने बताया कि महाराष्ट्र में केंद्र की योजनाओं के 7 करोड़ लाभार्थी हैं. उमें से 2 करोड़ लाभार्थी मोदी को धन्यवाद पत्र भेजेंगे. अब तक 35 लाख महिलाओं ने पत्र भेजे हैं. शिंदे गट के साथ भाजपा का गठबंधन होगा और 51 प्रतिशत वोट प्राप्त करने का प्रयत्न होगा. जहां शिंदे के उम्मीदवार होंगे, वहां भाजपा पूर्ण ताकत से मदद करेगी.
बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर ताना मारते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे तथा देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार 18 घंटे काम कर रही है. एक समय था केवल फेसबुक पर सरकार चल रही थी. मंत्रालय ने मुख्यमंत्री को 18 माह देखा भी नहीं था. दहीहंडी के लिए कोरोना था, आयपीएल के नहीं था. नागपुर सत्र के लिए कोरोना था, ऐसी सरकार भी महाराष्ट्र ने देखी.