महाराष्ट्रमुख्य समाचार
शिंदे गुट के सांसदों को केंद्र में मिलेंगे 2 मंत्री पद
प्रताप जाधव व गजानन कीर्तिकर के नामों की चर्चा
मुंबई/दि.5 – शिंदे गुट वाली शिवसेना के दो सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान मिलने की संभावना दिखाई दे रही है और इन दो नामों को लेकर तर्क-वितर्क भी लगाए जा रहे है. साथ ही प्रताप जाधव एवं गजानन कीर्तिकर के नाम लगभग तय ही माने जा रहे है.
बता दें कि, लोकसभा में शिवसेना के कुल 18 सांसद है. जिसमें से 12 सांसद इस समय शिंदे गुट वाली शिवसेना के साथ है और केंद्र सरकार का समर्थन कर रहे है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, केंद्र सरकार द्बारा केंद्रीय मंत्रिमंडल में शिंदे गुट को भी प्रतिनिधित्व दिया जा सकता है और शिंदे गुट के 12 में से 2 सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. जिसमें फिलहाल शिवसेना के वरिष्ठ नेता व सांसद गजानन कीर्तिकर के साथ ही बुलढाणा के सांसद प्रतापराव जाधव के नाम सबसे आगे बताए जा रहे है.