महाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिंदे सरकार पर जल्द लगेगा ग्रहण

राकांपा ने की राजनीतिक भविष्यवाणी

* शिंदे गुट के विधायकों के भाजपा में जाने का किया दावा
मुंबई/दि.25- राज्य में यद्यपि शिंदे गुट और भाजपा ने एक साथ आकर सरकार बनायी है, लेकिन इस सरकार में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है और सरकार के साथ रहनेवाले कई विधायक, विशेषकर शिंदे समर्थक गुट विधायक इस समय बडे पैमाने पर असंतोष का शिकार है. जिन पर भाजपा द्वारा अभी से डोरे डाले जा रहे है और शायद शिंदे समर्थक विधायक अपना अगला चुनाव भाजपा प्रत्याशी के रूप में कमल चुनाव चिन्ह पर लडेंगे. ऐसे में सीएम शिंदे व डेप्युटी सीएम फडणवीस के बीच ही काफी संघर्ष चल रहा है. जिसके चलते बहुत जल्द इस सरकार पर ग्रहण लगनेवाला है. इस आशय की भविष्यवाणी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से की गई है.
राकांपा के प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि, कई विधायकों को शिंदे सरकार में मंत्री पद देने के सपने दिखाये गये है. ऐसे में उन्होंने महाविकास आघाडी सरकार में बगावत की थी, लेकिन सत्ता परिवर्तन होने के बाद इन विधायकों के हाथ में कुछ भी नहीं आया. ऐसे में कई विधायक अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है. साथ ही कई विधायक तो अब अपनी गलती को स्वीकार भी कर रहे है और उन्हें यह डर भी सता रहा है कि, कहीं उन्हें इसका खामियाजा अगले चुनाव में न उठाना पडे. ऐसे में शिंदे गुट के कई विधायक अगला चुनाव भाजपा प्रत्याशी के रूप में कमल चुनाव चिन्ह पर लडने की भी तैयारी कर रहे है. क्योंकि शिंदे गुट की हरकत महाराष्ट्र की जनता को पसंद नहीं आयी है. यह बात उन विधायकों को भी समझ में आ गई है. वही अब सीएम शिंदे को यह डर सताने लगा है कि, विगत अगले चुनाव में उनके समर्थक विधायक उनका साथ छोडकर भाजपा में चले गये, तो कहीं वे अलग-थलग व अकेले न पड जाये. इसकी वजह अब शिंदे और फडणवीस के बीच आपसी संघर्ष व कलह शुरू हो गया है. जिसकी वजह से राज्य सरकार पर अंतर्विरोध का ग्रहण लग गया है.

Related Articles

Back to top button