मुख्य समाचारविदर्भ

शिंदे गट को मिला शिवसेना कक्ष

उद्धव और आदित्य के फोटो हटाए

नागपुर/दि.19- अधिवेशन में शिवसेना पक्ष कार्यालय शिंदे गट को मिला हैं. उस पर बालासाहब की शिवसेना ऐसा बोर्ड लगा दिया गया है. केवल बालासाहब ठाकरे का फोटो वहां हैं. जबकि पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे तथा पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के फोटो हटा दिए गए हैं.
एकनाथ शिंदे व्दारा विद्रोह करने से शिवसेना में विभाजन हुआ. शिंदे के साथ शिवसेना के 40 विधायक हैं. उन्होंने भाजपा का साथ लेकर सत्ता स्थापित की. मुख्यमंत्री पद भी प्राप्त किया. अब उन्होंने शिवसेना के धनुष्य बाण पर भी दावा किया हैं. यह मामला चुनाव आयोग के पास प्रलंबित हैं. विधानमंडल में धनुष्य बाण निशानी पर पर्दा लगा दिया गया हैं. यहां कार्यालय को लेकर भी विवाद हुआ था. दोनों पक्ष की तरफ से दावा किया गया. विधानमंडल सचिवालय ने पहले कार्यालय ठाकरे गट को दिया था. उसमें उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे के साथ बालासाहब ठाकरे के भी चित्र लगाए गए थे. अब केवल बालासाहब का फोटो वहां हैं. इस कक्ष में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम की पट्टीका हैं.

Related Articles

Back to top button