महाराष्ट्रमुख्य समाचार
मोदी की छाप दुनिया पर ः शिंदे
मुंबई/दि.18- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे स्वीजरलैंड के दावोस दौरा कर पुनः मुंबई पहुंचे हैं. उन्होेंने कहा कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में अनेक करार हुए है. इस समय उन्होंने दावोस दौरे बाबत समाधान व्यक्त किया है.
इस दौरे दरमियान राज्य के लिए 1 लाख 37 हजार करोड़ का करार किये जाने की बात शिंदे ने कही. उन्होंने कहा कि मोदी की वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम पर छाप दिखाई दी. यह दौरा राज्य के लिए लाभदायी साबित हुआ है. इस दौरे में विविध देशों के नेताओं ने महाराष्ट्र पेवेलियन को भेंट दी. यह राज्य के लिए काफी बड़ी बात है. विविध देशों ने महाराष्ट्र में निवेश के लिए इच्छा व्यक्त करते हुए इसके लिए आवश्यक करार किया है. इन सभी करार को प्रत्यक्ष में लाये जाने के साथ ही इसका लाभ राज्य के साथ रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराने के लिए होगा. ऐसा विश्वास शिंदे ने इस समय व्यक्त किया.