अमरावतीमुख्य समाचार

शिंदे का किया जाने वाला था एनकाउंटर

विधायक संजय गायकवाड ने किया सनसनीखेज रहस्योद्घाटन

मुंबई./दि.11 – राज्य में जिस समय महाविकास आघाडी की सरकार थी, तब एकनाथ शिंदे की नक्सलवादियों के हाथों हत्या कराए जाने का षडयंत्र रचा गया था और शिंदे की मृत्यु को एक तरह से नक्सलवादियों के साथ हुआ एनकाउंटर दिखाए जाने की पूरी योजना भी तैयार थी. परंतु जिन लोगों ने यह योजना बनाई थी, उनका सपना पूरी तरह से मिट्टी में मिल गया है. इस आशय का सनसनीखेज रहस्योद्घाटन शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड द्बारा किया गया है. साथ ही उन्होेंने यह दावा भी किया है कि, वे बेहद जबाबदारी से इस रहस्य को खोल रहे है.
अपने इस दावे के तहत विधायक संजय गायकवाड ने कहा कि, जिस समय राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार थी, तब कैबिनेट मंत्री रहने वाले एकनाथ शिंदे को गडचिरोली जिले के पालकमंत्री पद का जिम्मा सौंपा गया था. उस समय उन्हें नक्सलवादियों ने जान से मारने की धमकी दी थी. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने शिंदे को झेड प्लस सुरक्षा देने का निर्णय लिया था और यह सुरक्षा देने हेतु तत्कालीन गृह मंत्री शंभुराज देसाई के घर पर बैठक शुरु थी. परंतु उसी समय तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवासस्थान मातोश्री बंगले से एक फोन आया और कहा गया कि, एकनाथ शिंदे को झेड प्लस सुरक्षा बिल्कुल ना दी जाए. जिसकी सीधा मतलब है कि, तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके आसपास रहने वाले लोग कहीं ना कहीं एकनाथ शिंदे को नक्सलवादियों के हाथों मरवाना चाहते थे और शिंदे की मौत को एक एनकाउंटर का नाम देने की पूरी तैयारी भी हो चुकी थी.

Related Articles

Back to top button