महाराष्ट्रमुख्य समाचार

1 मई से शिर्डी बंद

मंदिर में सीआईएसएफ का विरोध

नगर/दि.27- शिर्डी के साई बाबा के दर्शन हेतु जानेवाले भक्तों के लिए महत्वपूर्ण खबर है, शिर्डी 1 मई से बेमुद्दत बंद रहेगी. साई बाबा मंदिर में सीआईएसएफ की तैनाती का विरोध हो रहा है. यहां के लोग यह विरोध कर रहे हैं. सभी दलों के लोगों ने सीआईएसएफ सुरक्षा की मांग की थी. मगर जैसे ही सीआईएसएफ की सुरक्षा की घोषणा हुई, शिर्डीे के लोग इसके खिलाफ एकजुट हो गए और बेमुद्दत बंद का एलान कर दिया. उनका कहना है कि, वर्तमान महाराष्ट्र पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था मंदिर में कायम रखी जाए. सरकार के निर्णय के खिलाफ यह हडताल किए जाने की जानकारी मिल रही है. हमेशा अपने चढावे के कारण चर्चा में रहनेवाला शिर्डी साई बाबा का मंदिर इस बार अलग कारण से सुर्खियों में आ गया है.

Back to top button