अमरावतीमुख्य समाचार
31 जुलाई तक चलेगी शिर्डी स्पेशल ट्रेन

नागपुर/प्रतिनिधि दि.२ – नागपुर होकर गुजरनेवाली हावडा-साईनगर शिर्डी विशेष ट्रेन को 1 जुलाई तक ही चलाया जाना था और 1 जुलाई को इस ट्रेन के परिचालन की अवधि खत्म होनेवाली थी. किंतु यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल्वे प्रशासन ने यह ट्रेन आगामी 31 जुलाई तक शुरू रखने का निर्णय लिया है.
रेल प्रशासन द्वारा लिये गये निर्णयानुसार गाडी संख्या 02594 हावडा-साईनगर शिर्डी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन अब 1 जुलाई की बजाय 29 जुलाई तक दौडेगी. वहीं गाडी संख्या 02593 साईनगर शिर्डी-हावडा सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 3 जुलाई की बजाय 31 जुलाई तक चलायी जायेगी. बता दें कि, इस ट्रेन को विदर्भ क्षेत्र में नागपुर सहित अकोला रेल्वे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है.