अमरावतीमुख्य समाचार

शिवसैनिकों ने जताया भाजपा सांसद राणे का निषेध

थानेदार व तहसीलदार को सौंपा निवेदन

धामण्गांव रेल्वे/प्रतिनिधि दि.25   – भाजपा सांसद तथा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे व्दारा राज्य के मुख्यमंत्री तथा शिवसेना प्रमुख उध्दव ठाकरे के खिलाफ जो विवादस्पद बयान दिया गया था उस बयान पर धामणगांव रेल्वे तहसील के शिवसैनिकों व्दारा भाजपा सांसद नारायण राणे का निषेध व्यक्त किया गया. धामणगांव रेल्वे तहसील शिवसेना प्रमुख निलेश तिवारी के नेतृत्व में शिवसेना के पदाधिकारियों ने निषेध व्यक्त करते हुए नारायण राणे को गिरफ्तार किए जाने की भी मांग की.
तहसील प्रमुख निलेश तिवारी के नेतृत्व में दत्तापुर के थानेदार राजेश राठोड तथा तहसीलदार सयाम को इस आशय का निवेदन भी सौंपा गया. इस अवसर पर तहसील उपप्रमुख सुरेश जुनघरे, प्रभारी शहर प्रमुख नाना देउलकर, उपशहर प्रमुख रवि काटकर, जूना धामणगांव पस सर्कल उपविभाग प्रमुख दीपक कुमरे, देवगांव सर्कल उपविभाग प्रमुख सुशील दाभाडे, जूना धामणगांव शाखा प्रमुख आशीष गावंडे तथा शिवसैनिक अशोक दुबे, चांदूरकर काका, स्वप्नील कोंबे, स्वप्नील कपीले,पंकज वाकेकर, सचिन दाभाडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button