शिवसैनिक की बीच रास्ते चाकू से वार कर हत्या
यवतमाल की घटना, पुराने विवाद के चलते उतारा मौत के घाट

यवतमाल /दि.17- समिपस्थ लोहारा के देवी नगर परिसर में रहने वाले योगेश काटकिल्लेवार नामक शिवसैनिक की पुराने विवाद के चलते बीच रास्ते में ही चाकू से सपासप वार करते हुए हत्या कर दी गई. गुरुवार की रात 8.30 बजे के आसपास वाघाडी जांब परिसर में घटित इस हत्याकांड के चलते पूरे परिसर में अच्छी खासी सनसनी व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक लोहारा के देवी परिसर में रहने वाला योगेश काटकिल्लेवार गुरुवार की रात वाघाडी जाम परिसर में अपने एक परिचित के घर पर अपने दोस्त के साथ भोजन करने गया था. जहां पर किसी पुरानी बात को लेकर उसका महेश्या नामक युवक के साथ झगडा हुआ और झगडे के दौरान महेश्या ने योगेश पर तेज धारदार हथियार से सपासप वार करते हुए उसे मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया. इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद महेश्या घटनास्थल से भाग निकला. पश्चात जानकारी मिलते ही यवतमाल ग्रामीण पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा घटनास्थल का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. साथ ही फरार आरोपी की तलाश करनी शुरु की गई. पता चला है कि, योगेश काटकिल्लेवार स्थानीय तहसील कार्यालय में एजेंट के तौर पर काम किया करता था. साथ ही वह शिवसेना के साथ ही जुडा हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.