डीजल व पेट्रोल के बढते दामों को लेकर शिवसेना का आंदोलन
शिवसेना तहसील प्रमुख गोपाल अर्बट के नेतृत्व में जताया निषेध
दर्यापुर प्रतिनिधि/दि.५ – केंद्र सरकार द्बारा पेट्रोल व डीजल के दाम बढाए जाने पर शिवसेना तहसील प्रमुख गोपाल पाटिल अर्बट के नेतृत्व तथा उपजिला प्रमुख गजु वाकोडे व शिवसेना शहर प्रमुख रविंद्र गणोरकर की प्रमुख उपस्थिती में निषेध जताया गया. केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पेट्रोल व डीजल के दाम कम करने की मांग की गई.
इस अवसर पर दर्यापुर के तहसीलदार को इस आशय का निवेदन सौंपकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री से पेट्रोल डीजल के दाम कम करने के मांग की गई. इस समय बबनराव विल्हेकर, योगेश बुंदे, निलेश पार्डे, निलेश मोहोड, राजू मानकर, गोपाल काठोडे, गौरव सगणे, बाल्या तलोकार, नागेश कंबे, सागर गिरे, सचिन कोरडे, कमलेश वानखडे, शरद अर्बट, बंडू कोकणे, मनोज बगाडे, संतोष ठाकरे, श्याम आगरकर, गोपाल भदे, विनोद बोरेकर, संदीप धर्माले, प्रतीक लाजुरकर, दीपक कावनपुरे, गणेश गावंडे, श्रीराम कुटाफडे, संजय राणे, गजानन चांदूरकर, अतुल वढाल, रवि राजपूत, राहुल भुम्बर, मंगेश भांडे, आकाश राउत व सैकडो शिवसेना पदाधिकारी व शिवसैनिक उपस्थित थे.