अमरावतीमुख्य समाचार

जिला बैंक चुनाव को लेकर शिवसेना व राकांपा की हुई बैठक

परिवर्तन पैनल के प्रत्याशी सूर्यवंशी व महल्ले का प्रचार शुरू

अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – आगामी 4 अक्तूबर को जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक का चुनाव होने जा रहा है. जिसमें परिवर्तन पैनल की ओर से शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख व जिप सदस्य सुधीर सूर्यवंशी तथा राकांपा के शहराध्यक्ष राजेेंद्र महल्ले भी चुनाव लड रह है. ऐसे में इन दोनों प्रत्याशियों का प्रचार करने के साथ ही उनकी जीत को सुनिश्चित करने हेतु शिवसेना व राकांपा पदाधिकारियों की एक बैठक गत रोज संपन्न हुई. जिसमें दोनों ही दलों के पदाधिकारियों द्वारा सहकार क्षेत्र में अपने-अपने संपर्कों से संवाद व समन्वय स्थापित करते हुए परिवर्तन पैनल के दोनों प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करवाने का संकल्प लिया गया.
इस बैठक में शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे, जिला प्रमुख राजेश वानखडे, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटील, पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, पूर्व स्थायी सभापति अविनाश मार्डीकर, मनपा गुटनेता राजेंद्र तायडे, बाजार समीती उपसभापती नाना नागमोते, महिला जिला प्रमुख टेंभरे, पार्षद प्रशांत वानखडे, युवासेना जिला प्रमुख प्रमोद धनोकार, पूर्व पार्षद प्रदीप बाजड, उपजिला प्रमुख नरेंद्र निर्मल, नितीन हटवार, उपमहानगर प्रमुख विजय ठाकरे, संजय शेटे, सुनील राऊत, युवासेना जिला प्रमुख श्याम धाने पाटील, युवासेना उपजिला प्रमुख वैभव मोहोकार, पवन दलवी, महिला शहर प्रमुख जठाले, खारोडे, पार्षद जयश्री कुर्‍हेकर, जाधव, युवासेना शहर प्रमुख शुभम जवंजाल, चेतन काले, प्रकाश मंजलवार, विवेक अण्णा पवार, बाल्या पिठे, श्रीराम मारोडकर, विनोद मंडालकर, अंकूश मोरे, राजेंद्र डवले, सचिन ठाकरे, बंडू कथीलकर, सुरेश चौधरी, भूषण भिसे, आदीत्य ठाकरे, शिवराज चौधरी, बाल्या चव्हाण सहित अनेकों शिवसैनिक, युवासैनिक व राकांपा पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button