अमरावतीमुख्य समाचार

राणा दम्पत्ति के खिलाफ शिवसेना हुई उग्र

  • सीएम की आलोचना पर दी संतप्त प्रतिक्रिया

  • राजकमल चौक पर किया तीव्र प्रदर्शन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२०  – विगत दिनों जिले की सांसद नवनीत राणा को बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे पर कोरोना काल के दौरान घर में बैठे रहने का आरोप लगाते हुए आवाहन किया था कि, उन्होंने घर से बाहर निकलकर राज्य का दौरा करना चाहिए. साथ ही राणा दम्पत्ति ने सीएम ठाकरे की कामकाज को लेकर आलोचना भी की थी. जिससे संतप्त होकर शिवसेना की महानगर शाखा ने मंगलवार २० अक्तूबर को स्थानीय राजकमल चौक पर तीव्र आंदोलन करते हुए राणा दम्पत्ति का निषेध किया और उनके छायाचित्रवाले पोस्टर पर चप्पल-जुते बरसाये और राणा दम्पत्ति को चेतावनी दी कि, वे केवल जिले और अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित विकास कामों पर ध्यान दें तथा सीएम उध्दव ठाकरे के खिलाफ नाहक आरोप-प्रत्यारोप न करे. शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे के नेतृत्व में किये गये आंदोलन में कहा गया कि, मेलघाट का पिकनिक दौरा करनेवाले सांसद नवनीत व विधायक रवि राणा एक तरफ तो राज्य के मुख्यमंत्री पर बेसिरपैर के आरोप लगा रहे है. वहीं खुद उनके निर्वाचन क्षेत्र में स्थित कोविड सेंटर में एक महिला को छेडखानी का सामना करना पडा है. इसी तरह मेलघाट के धारणी गांव में विगत शुक्रवार को एक युवती को खेत में ले जाकर उसके साथ दुराचार किया गया. किंतु सांसद व विधायक राणा दम्पत्ति ने इसके खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा. ऐसे में राणा दम्पत्ति को चाहिए कि, वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दें और बिना मतलब अन्य मामलों में पांव न फंसाये. इस आंदोलन के दौरान शिवसेना पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सांसद व विधायक के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाजी करने के साथ ही उनके छायाचित्रवाले पोस्टरों पर चप्पल व जुते बरसाये. इस आंदोलन में पूर्व सांसद अनंत गुढे, शिवसेना के जिला प्रमुख राजेश वानखडे, सहसंपर्क प्रमुख ज्ञानेश्वर धाने पाटिल व प्रशांत वानखडे, महिला जिला प्रमुख मनीषा टेंभरे, शहर प्रमुख वैभव मोहोकार, श्याम धाने पाटिल सहित विजय बेनोडकर, जयंत इंगोले, गुरू हिंगमिरे, प्रमोद धनोकार, प्रतिभा बोपशेट्टी, नंदू काले, रेखा खारोडे, गोपाल राणे, नवीन शर्मा, निखिल बिजवे, बालासाहब सावरकर, अक्षय चव्हाटे, राजश्री जठाले, आदित्य ठाकरे, सागर निंबेकर व सारिका जयस्वाल आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button