मुख्य समाचारविदर्भ

शिवसेना-भाजपा में विवाद, बुलढाणा में तनाव

पूर्व विधायक विजयराव शिंदे से मारपीट

बुलढाणा/प्रतिनिधि दि.१९ – विधानसभा के विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस के संदर्भ में कोरोना महामारी को लेकर शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड व्दारा किये गए विवादास्पद बयान का निषेध करने के लिए जमा हुए भाजपा के कार्यकर्ता व उसका विरोध करने के लिए सामने आये शिवसेना कार्यकर्ताओं में कल 18 अप्रैल को बुलढाणा में राडा हुआ. इस समय भाजपा के नेता व पूर्व विधायक विजयराव शिंदे समेत एक व्यक्ति जख्मी हुआ है. इस मामले में दोनों ओर से बुलढाणा शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
कल 18 अप्रैल को दोपहर 4 बजे के दौरान जयस्तंभ चौक पर भाजपा के पदाधिकारी योगेंद्र गोडे, पूर्व विधायक विजयराव शिंदे, भाजपा के शहर अध्यक्ष सिध्दार्थ शर्मा समेत भाजपा के कुछ पदाधिकारी व कार्यकर्ता शिवसेना के विधायक संजय गायकवाडा का निषेध करने के लिए पुतला जलाने के लिए जमा हुए थे. इस समय विधायक संजय गायकवाड के पुत्र कुणाल गायकवाड व उनके साथियों ने इसका विरोध किया. दोनों गुट में शाब्दिक विवाद होकर राडा हुआ. उस समय हुई मारपीट में तीन से चार लोग जख्मी होने की जानकारी है. इस राडे में भाजपा के नेता पूर्व विधायक विजयराव शिंदे समेत दो से तीन लोग मामुली जख्मी होने की जानकारी है. शिंदे की जिला सामान्य अस्पताल में वैद्यकीय जांच करवाई गई, लेकिन इस घटना के बाद बुलढाणा में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

Back to top button