अमरावतीमुख्य समाचार

अदालती जीत पर शिवसेना ने मनाया जल्लोष

 राजकमल व सक्करसाथ में जमकर की गई आतिषबाजी

  • ढोल-ताशे के साथ जमकर थिरके शिवसैनिक

अमरावती/प्रतिनिधि दि.8 – मुंबई हाईकोर्ट द्वारा जिले की सांसद नवनीत राणा के जाति प्रमाणपत्र को फर्जी साबित करते हुए उनके खिलाफ दिये गये फैसले के चलते शिवसेना के स्थानीय पदाधिकारियों मेें जबर्दस्त खुशी की लहर व्याप्त हो गई और शिवसेना के जिला प्रमुख सुनील खराटे व महानगर प्रमुख प्रवीण हरमकर के नेतृत्व में सेना पदाधिकारियों व शिवसैनिकों ने जगह-जगह पर जल्लोश मनाया और इसे सत्य की जीत निरूपित किया.
इसके तहत शिवसैनिकों ने राजकमल चौक और सक्करसाथ चौक पर जमकर आतिशबाजी की. साथ ही यहां पर ढोल-ताशे के साथ सभी शिवसैनिक जमकर थिरके. इस मौके पर दोनों ही स्थानों पर यातायात बुरी तरह से बाधित हो गया था और कोविड प्रतिबंधात्मक नियमावली जारी रहने के बावजूद दोनों ही स्थानों पर भारी भीडभडक्का भी देखा गया. इस समय पुलिस द्वारा दोनों ही स्थानों पर बाकायदा वीडियोग्राफी भी कराई गयी.

Back to top button