मुख्य समाचार

शिवसेना प्रतिनिधि मंडल ने दी आमला गांव को भेट

अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ -विगत दिनों अमरावती तहसील के आमला गांव निवासी तीन युवकों की नाले की बाढ में बह जाने की वजह से मौत हो गयी थी. जिसके बाद पूर्व सांसद अनंत गुढे, शिवसेना के जिला प्रमुख राजेश वानखडे व उपजिला प्रमुख डॉ. नरेंद्र निर्मल के नेतृत्व में शिवसेना के एक प्रतिनिधि मंडल ने संबंधित युवकों के परिजनों से मुलाकात करते हुए उन्हें सांत्वना दी. इस समय प्रभावित परिवारों से मुलाकात पश्चात पूर्व सांसद अनंत गुढे ने कहा कि, उनके कार्यकाल के दौरान ही वलगांव-आमला सडक तैयार की गई थी. इस बात को आज १५ वर्ष हो चुके है. किन्तु इतने वर्षों में इस सडक की आवश्यक देखभाल व मरम्मत नहीं हुई. इसी तरह वलगांव से व्हाया नांदूरा व नया अकोला होते हुए आमला की ओर जानेवाली सडक का काम मंजूर हुए तीन साल बीत चुके है. किन्तु स्थानीय जन प्रतिनिधियों सहित जिप सदस्यों की अनदेखी और ठेकेदारों की मनमानी के चलते यह काम अटका पडा है. शिवसेना नेताओं ने आरोप लगाया कि, यदि इस सडक का काम सही समय पर पूरा कर लिया जाता, तो विगत दिनों हुए हादसे को टाला जा सकता था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, प्रभावित परिवारों को आवश्यक मदद मिलने के लिए शिवसेना द्वारा तमाम प्रयास किये जायेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button