अमरावतीमुख्य समाचार

शिवसेना को हिंदूत्व सिखाने की जरुरत नहीं

  •  शिवसेना शहर प्रमुख पराग गुडधे ने कहा

  •  सैनेटाइजर छिडकाव को लेकर भाजपा शिवसेना में ठनी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – अमरावती शहर में कोरोना का प्रकोप दिनोंदिन बढते जा रहा है, लेकिन मनपा की ओर से शहर में कही पर भी सैनेटाइजर का छिडकाव न होते देख शिवसेना ने 1 मई को महाराष्ट्र दिन से महापौर बंगले से सैनेटाइजर फंवारा मुहिम शुरु की थी. जिससे फिलहाल अमरावती मनपा में शिवसेना व सत्तारुढ भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप जबर्दस्त हो रहे है. कल महापौर चेतन गावंडे ने शिवसेना पर हिंदूत्ववाद भुलने का आरोप किया था. जिसके जवाब में शिवसेना शहर अध्यक्ष पराग गुडधे ने कहा है कि वर्तमान में कोरोना के बढते संक्रमण के चलते लोगों में भय का माहौल है और शहरवासियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रथम नागरिक के नाते महापौर की होती है, लेकिन अमरावती के महापौर ने शहर में कही पर भी सैनेटाइजर फंवारे की मुहिम नहीं चलाई. इस कारण अब शिवसेना ने शहर की यह जिम्मेदारी स्वयं के कंधे पर ली है. रहा प्रश्न मालटेकडी पर शिवस्मारक का, वह विषय अलग है. महापौर ने शिवसेना को हिंदूत्व सिखाने की जरुरत नहीं है क्योंकि शिवसेना की हिंदूत्व की शाला में ही भाजपा पढी है. विशेष यह कि हमने जैसे ही महापौर बंगले से सैनेटाइजर छिडकाव की मुहिम चलाई वैसे ही भंगार में पडी सैनेटाइजर फंवारे की दो गाडियां बाहर आयी है. वर्तमान में शहर में बढते कोरोना प्रादुर्भाव को देखते हुए सत्तारुढ भाजपा ने शहर में और कोविड सेंटर खडे करना जरुरी था. आज शहर में सायन्सकोर मैदान, नेहरु मैदान जैसे बडे मैदान है, वहां भव्य कोविड सेंटर खुल सकते है. इसके अलावा वर्तमान में बंद पडे मंगल कार्यालयों में भी कोविड सेंटर खोले जा सकते है, लेकिन इस ओर सत्तारुढ दल ध्यान नहीं दे रहा है, इस तरह का आरोप भी शिवसेना के शहर प्रमुख पराग गुडधे ने लगाया है.

Related Articles

Back to top button