14 को शिवसेना उबाठा का ‘बजाओ रे’ आंदोलन
अमरावती/दि.10 – 8 लाख की जनसंख्या वाले अमरावती शहर में विगत 6 वर्षों से कई समस्याएं पैदा हो गई है. जिनकी ओर 5 वर्ष तक मनपा की सत्ता में रही भाजपा तथा 1 वर्ष से प्रशासक का जिम्मा संभाल रहे मनपा आयुक्त द्बारा कोई ध्यान नहीं दिया गया. वहीं वजह है कि, आज शहर में जगह-जगह पर कचरे व गंदगी के ढेर लगे हुए है. साथ ही मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है. जिनकी ओर मनपा प्रशासन का ध्यान दिलाने हेतु आगामी 14 अगस्त को सुबह 10 बजे शिवसेना उबाठा पार्टी के महानगर प्रमुख पराग गुडधे के नेतृत्व में ‘बजाओ रे’ आंदोलन किया जाएगा.
आगामी 14 अगस्त को राजापेठ स्थित शिवसेना भवन से शिवसेना उबाठा के पदाधिकारियों व शिवसैनिकों सहित स्थानीय नागरिकों का जुलूस महानगरपालिका जाने हेतु करवाना होगा और मनपा मुख्यालय पहुंंचकर मनपा आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए मनपा प्रशासन से शहर में व्याप्त समस्याओं को लेकर जवाब पूछा जाएगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए शिवसेना उबाठा के स्थानीय पदाधिकारियों ने पार्टी के सभी पूर्व पार्षदों तथा शिवसेना, युवा सेना, महिला आघाडी, युवती सेना व कामगार सेना के सभी मौजूदा व पूर्व पदाधिकारियों, शिवसैनिकों तथा शहर के विभिन्न प्रभागों में रहने वाले नागरिकों से 14 अगस्त को होने जा रहे ‘बजाओ रे’ आंदोलन में शामिल होने का आवाहन किया है.