अमरावतीमुख्य समाचार

शिवसेना ने कलेक्ट्रेट पर निकला साइकिल मार्च

पेट्रोल, डीजल दरवृध्दि का शिवसेना ने जताया निषेध

अमरावती प्रतिनिधि/दि. ५ – केन्द्र सरकार की ओर से पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों में वृध्दि कर दी गई है . इस दरवृध्दि के खिलाफ शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे के नेतृत्व में आज राजकमल चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक साइकिल मार्च निकाला गया. जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भर की गई. इसके बाद जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
यहां बता दे कि केन्द्र सरकार की ओर से पेट्रेाल, डीजल और गैस की दरों में बेतहाशा वृध्दि की गई है. जिसके चलते आम नागरिको का बजट बिगड रहा है. पेट्रोल, डीजल के दाम बढने से वाहन धारको की मुश्किले बढ गई है. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम भी बढने से महिलाओं का घरेलू बजट भी बिगड रहा है. इस ओर केन्द्र सरकार का जरा भी ध्यान नहीं है. केन्द्र सरकार के खिलाफ शिवसेना की ओर से आज राजकमल चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक साइकिल मार्च आंदोलन किया गया. इस आंदोलन में पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल,राजेश वानखडे, नानाभाउ नागमोते, प्रशांत वानखडे, डॉ.नरेन्द्र निर्मल, नितीनजी हटवार, प्रवीण अळसपुर, बालासाहब सावरकर, पंजाबराव तायवाडे, संजय शेटे, मनीषाताई टेंभरे, वर्षाताई, ज्योती अवघड,,राजेश्री जढाले, रेखा खारोडे, जयश्री कुरेकर, अर्चनाताई धामणे, स्वाति निस्ताने, राजेंद्र तायडे, सुनील राउत, अभिजीत वडनेरे, मानकर बंडु धामणे प्रकाश मंजलवार, प्रवीण अब्रूक, राजगुरू हिंगमिरे, शाम धाने, प्रमोद धानोरकर, मुन्ना शर्मा, वैभव मोहकार, विजयदादा ठाकरे, महासचिव अक्षय चर्‍हाटे, पवन दलवी, शिवराज चौधरी, मयुर गव्हाणे, स्वराज ठाकरे, नंदू काले, सुरेश चौधरी, अतुल चव्हाण, राजेश देशमुख, वसंत गौरखेडे, नवीन शर्मा,कैलास महल्ले, बाल्याभाउ शेल्के, सुमित जाधव, कुणाल मंजलवार, मोहन क्षीरसागर, संजय पिंजरकर, विवेक पवार, चेतन काले, आदित्य ठाकरे, प्रतिक कळसकर, अतुल सावरकर, बंडु कथिलकर, आशीष विधाते, पंकज छत्रे, अशोक ईसल, राहुल जायले, अभिषेक चांगोले, दिनेश चौधरी, स्वराज र ोडे, ओम राणे, भूषण भिसे, अनुराग वानखडे, शुभम जवंजाल, आकाश वाकोडे, शुभम पाटिल,निखिल साव, विजय सावरकर, अनिल सावरकर, सचिन वाडकर, दादासाहब जावकर, कृष्णा तायडे, सूरज नाथे, महादेव खरड, कृष्णा राजगुरे, कांचन ठाकुर, प्रतीभा बोफसेटी, सारिका जयस्वाल, वंदना भोगे, प्रियंका गुल्हाने, राजश्री मराठे, राजू सातारकर, सोमेश्वर कोल्हे, मिलिंद बारबुध्दे सहित अमरावती शहर के विविध नागरिक अपनी साइकिले लेकर तथा शिवसैनिक शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button