अमरावतीमुख्य समाचार

हिंदू श्मशान संस्था के पक्ष में शिवसेना का आंदोलन

  •  तीसरी गैस शवदाहिनी स्थापित करवाने के लिए आगे आये शिवसैनिक

  •  मोक्षधाम में शवदाहिनी लगते समय लाठी लेकर पहरा देना किया शुरू

  •  श्मशान में तोडफोड करनेवालों का किया कडा निषेध

अमरावती/प्रतिनिधि दि.31– स्थानीय हिंदू श्मशान भूमि संस्था के पक्ष में आगे आते हुए शिवसेना ने संस्था द्वारा संचालित हिंदू मोक्षधाम में तीसरी गैस शवदाहिनी लगाये जाने का समर्थन किया है. साथ ही शवदाहिनी लगाये जाने के लिए शिवसैनिकों ने मोक्षधाम में लाठियां लेकर पहरा देने का निर्णय लिया. इसके तहत सोमवार की सुबह सैंकडों शिवसैनिक लाठियों से लैस होकर हिंदू मोक्षधाम परिसर पहुंचे और उन्होंने हिंदू मोक्षधाम के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा कि, वे निश्चिंत होकर नई गैस शवदाहिनी स्थापित करने का काम करे.
बता दें की तिन दिन पूर्व भाजपा व मनसे के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने श्मशान भूमि के आसपास बसी रिहायशी बस्तियों के नागरिकों के साथ मिलकर हिंदू मोक्षधाम में लगायी जानेवाली नई गैस शवदाहिनी का विरोध करने हेतु आंदोलन किया था और इस आंदोलन के तहत हिंदू मोक्षधाम में लाकर रखी गयी नई गैस शवदाहिनी के साथ तोडफोड करते हुए संस्था के पदाधिकारियों के प्रति अपमानजनक व अभद्र शब्दों का भी प्रयोग किया गया था. जिसके बाद हिंदू मोक्षधाम के पदाधिकारियों ने प्रशासन की ओर से अनुमति मिलने तक पहले से स्थापित दो गैस शवदाहिनियों को भी बंद करने का निर्णय लिया था. पश्चात गत रोज नई गैस शवदाहिनी हेतु 30 लाख रूपये की सहायता उपलब्ध करानेवाले पूर्व जिला पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील द्वारा किये गये प्रयासों के चलते स्थानीय मनपा प्रशासन ने हिंदू मोक्षधाम को दोनों गैस शवदाहिनियां शुरू करने और तीसरी गैस शवदाहिनी स्थापित करने की लिखीत अनुमति प्रदान की थी. साथ ही इस हेतु पुलिस सुरक्षा भी उपलब्ध करायी गयी. ऐसे में सोमवार की सुबह पुलिस सुरक्षा के बीच हिंदू मोक्षधाम में नई गैस शवदाहिनी को स्थापित करने का काम शुरू हुआ. इसके साथ ही शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे के नेतृत्व में स्थानीय शिवसैनिकों का समूह भी किसी भी तरह के विरोध से निपटने हेतु हिंदू मोक्षधाम पहुंचा और यहां पर नई गैस शवदाहिनी स्थापित करने के कार्य हेतु सुरक्षा घेरा बनाया गया. इस समय शिवसेना को पूरी तरह से हिंदू श्मशान भूमि संस्था के पक्ष में बताते हुए शिवसैनिकोें ने श्मशान घाट में तोडफोड करनेवाले लोगों का कडा निषेध भी किया और हिंदू मोक्षधाम के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए बेखौफ होकर नई गैस शवदाहिनी स्थापित करने हेतु कहा.
इस अवसर पर पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटील, शिवसेना जिला प्रमुख दिनेश बूब, मनपा गट नेता डॉ. राजेंद्र तायडे, उपमहानगर प्रमुख पंजाबराव तायवाडे, विजय ठाकरे, सुनील राउत, संजय शेटे, युवा सेना जिला प्रमुख श्याम धाने, शहर प्रमुख वैभव मोहोकार, राजगुरू हिंगमिरे, मयूर गव्हाणे, श्याम कथे, बाल्या चव्हाण, सुरेश चौधरी, बाल्या पीठे, संजय कडू, सचिन ठाकरे, अक्षय चर्‍हाटे, आदित्य ठाकरे, विनोद मंडलाकार, श्रीराम मरोडकर, राजू शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, सुरेखा आठवले आदि सहित अनेकों शिवसैनिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button