अमरावतीमुख्य समाचार

पक्षपाती निर्णय के विरोध में बडनेरा में शिवसेना का प्रदर्शन

शिंदे सरकार व राहुल नार्वेकर का निषेध

अमरावती/दि. 11– विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर व्दारा शिवसेना के पार्टी संविधान को नकारकर मुख्यमंत्री के फेवर में निर्णय देने से शिवसैनिक उबाठा बेहद नाराज हो गए. गत रात बडनेरा जूनीबस्ती में कार्यकर्ताओं ने जिला प्रमुख सुनील खराटे के नेतृत्व में जमकर प्रदर्शन किया. इतने नारे लगाए कि सभी का ध्यान खींचा. बडी देर तक नार्वेकर के विरोध में शिवसैनिक नारेबाजी करते रहे. आंदोलन में राजूभाऊ अक्कलवार, कुच्चीन कैतवास, अक्रम पठाण, शारीक भाई, संदीप इंगोले ,नवाब भाई, प्रशांत डेंगले, विकास शेलके, महेश पवार ,जुबेर भाई, सागर ढोके ,सुफियान भाई, रिंकू पंचवटे, रफिक भाई आदि सहभागी थेे.

Back to top button