शिवाजी महा. में खोज पत्रकारिता पर हुई कार्यशाला
ख्यातनाम पत्रकार निरंजन टिकले ने किया मार्गदर्शन

अमरावती /दि.10- स्थानीय श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय के जनसंवाद विभाग में आज खोज पत्रकारिता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था. जिसमें ख्यातनाम पत्रकार निरंजन टिकले ने पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के साथ ही विभिन्न विषयों पर अपने द्बारा की गई खोजी पत्रकारिता के अनुभव विशद किए.
इस अवसर पर श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामेश्वर भिसे, जनसंवाद विभाग के विभाग प्रमुख डॉ. कुमार बोबडे प्रमुख रुप से उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. पश्चात निरंजन टिकले ने कार्यशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में संचालन रुपेश कसाटे व आभार प्रदर्शन जयंत सोनोने ने किया. इस कार्यशाला में जनसंवाद विभाग के छात्र-छात्राओं सहित वाणिज्य शाखा, मराठी विभाग व एनसीसी के छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थे.