अमरावतीमुख्य समाचार

शिवकुमार की जमानत 22 तक टल गई.

अचलपुर की न्यायालय में पुलिस ने दाखिल किया ‘से’

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१९ – वनअधिकारी दीपाली चव्हाण की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार मेलघाट के गुगामल वनक्षेत्र के उपवन संरक्षक विनोद शिवकुमार की जमानत अर्जी पर आज अचलपुर के अतिरिक्त सत्र न्यायालय में फैसला होने वाला था. इस समय दीपाली चव्हाण आत्महत्या मामले की जांच कर रही महिला एसडीपीओ पूनम पाटिल ने अचलपुर न्यायालय में 4 पन्ने का ‘से’ दाखल किया है. न्यायालय ने इस मामले में आज दोनों पक्षों की दलीलें सुनकर सुनवाई के लिए 22 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की है. न्यायालय ने आज इस मामले में सरकार की ओर से सहायक सरकारी अभियोक्ता भोला चव्हाण ने पक्ष रखा. जबकि आरोपी विनोद शिवकुमार की ओर से एड.प्रशांत देशपांडे ने दलीले दी.

 

Back to top button