अमरावतीमुख्य समाचार

मार्च २०२१ तक ५ रुपयों में मिलेगी शिवभोजन थाली

नागरिकों के हितों का जतन करने के लिए महाविकास आघाड़ी सरकार तत्पर

अमरावती/दि.२९ – शिवभोजन थाली के दरों को ३१ मार्च २०२१ तक पांच रुपए रखने का निर्णय सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक मेें लिया है. नागरिकों के हितों का जतन व विकास के लिए महाविकास आघाड़ी सरकार तत्पर होने की जानकारी राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दी. कोरोना महामाही की पृष्ठभूमि पर स्थलांतरित नागरिकों के लिए निवारा केंद्र की सुविधा देने सहित जरूरतमंद नागरिकों के लिए शिवभोजन थाली के दर भी कम किए गए. विगत जनवरी २०२० से १० रुपए दर से शिवभोजन थाली उपलब्ध करायी जा रही थी. लेकिन कोरोना काल में मार्च माह से थाली का मूल्य ५ रुपए कर दिया गया. जरूरतमंद नागरिकों के लिए शिवभोजन थाली आधार बनी हुई है. शुरूआत में जिला मुख्यालय में शुरू इस योजना का बाद में विस्तार किया गया. अब यह योजना तहसीलस्तर पर चलायी जा रही है. अमरावती जिले में शिवभोजन योजना अंतर्गत २२ केंद्र कार्यरत है. जिले के साढ़ेतीन लाख से अधिक नागरिकों ने योजना का लाभ लिया है. शिवभोजन थाली के लिए सरकार की ओर से निर्धारित किया गया मूल्य शहरी इलाकों में ५० रुपए प्रति थाली है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में ३५ रुपए है. कोरोना महामारी के चलते घोषित लॉकडाऊन के बाद दरों में कटौती की गई है. अब प्रत्येक ग्राहक से थाली के लिए केवल पांच रुपए लिए जा रहे है. इसके अलावा शेष रकम अनुदान के तौर पर केंद्र संचालक को दिए जा रहे है. शहरी इलाकों में अनुदान की रकम ४५ और ग्रामीण क्षेत्रों में ३० रुपए है.

Related Articles

Back to top button