-
फांसी देने की मांग, राक्षस बताया शिवकुमार को
अमरावती/प्रतिनिधि दि.27 – हरिसाल की रेंजर दिपाली चव्हाण ने उपवनसंरक्षक विनोद शिवकुमार की मानसिक प्रडताडनाओं से त्रस्त होकर अपने सरकारी आवास में खुद की सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर थी. इस घटना के बाद आरोपी उपवनसंरक्षक के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की मांग को लेकर राजनीतिक दलों सहित सामाजिक संगठनाएं भी सडकों पर उतर आयी है. इस कडी में आज धारणी कोर्ट के बाहर महिला वनकर्मियों ने आरोपी शिवकुमार का पूतला जलाया. वहीं आरोपी को फांसी देने की मांग की गई. यहीं नहीं तो महिला वनकर्मियों ने आरोपी शिवकुमार को राक्षस भी बताया. इस दौरान धारणी कोर्ट के बाहर शिवकुमार मुर्दाबाद की भी नारेबाजी की गई. इस समय महिला वनकर्मियों ने पीसीसीएफ रेड्डी को भी आरोपी बनाने की मांग उठायी. इतना ही नहीं तो आरोपी शिवकुमार को कोर्ट तक पुलिस वैन में न ले जाते हुए पैदल ले जाने की मांग भी की गई. इस प्रदर्शन में धारणी की पार्षद क्षमा चौकसे, वर्षा जयस्वाल, वंदना जावरकर सहित आरएफओ शुभांगी डेहणकर, महिला वनपाल, महिला वनरसंक्षक और वनविभाग के कर्मचारी सहित आप्पा पाटील व 50 महिलाएं शामिल हुई थी.