महाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुणे में शिवशाही बस धधकी

भीडभाड भरे शास्त्री नगर चौक में हादसा

पुणे/दि.1- शहर के शास्त्री नगर चौक से गुजरनेवाली शिवशाही बस में आज दोपहर अचानक आग लग गई. इस समय बस के सभी यात्रियों को वक्त रहते बाहर निकाल लिया गया. भीडभाड भरे रास्ते पर घटित हुए इस हादसे की वजह से परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया.
जानकारी के मुताबिक एमएच-06/डी डब्ल्यू-0317 क्रमांक की यह शिवशाही बस यवतमाल से औरंगाबाद होते हुए पुणे की ओर आ रही थी और आज सुबह जैसे ही यह बस येरवडा के शास्त्री नगर परिसर में गलांडे हॉस्पिटल के पास पहुंची, तो इस बस में अचानक ही आग लग गई. पता चला है कि, यवतमाल से रवाना होने के बाद से ही यह बस बार-बार गरम हो रही थी और जैसे-तैसे पुणे पहुंची. सौभाग्य से इस बस के सभी यात्री हादसे के पहले ही खराडी स्टॉप पर उतर गये थे.

Back to top button