* नागपुर से अमरावती आ रही थी शिवशाही बस
* एक माह में अपनी तरह की दूसरी घटना
नागपुर /दि.4- नागपुर से अमरावती जाने के लिए निकली शिवशाही बस में आज सुबह 9 बजे के आसपास आग लग गई. यह बस नागपुर से निकलकर जैसी ही कोंढाली में साई मंदिर के पास पहुंची, तो बस से धुआ निकलने लगा और देखते ही देखते आग की लपटे उठने लग गई. इस समय बस के चालक ने समय सुचकता दिखाते हुए बस को रास्ते के किनारे खडा किया और समय रहते सभी यात्रियों को बस से नीचे उतारा गया. जिसकी वजह से सभी यात्रियों की जान बच गई. जिसके बाद आग ने अचानक ही उग्र रुप धारण कर लिया और देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व अग्निशमन दल मौके पर पहुंच चुके थे. जिसके बाद आग बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी. वहीं इसके बाद रापनि द्बारा दूसरी बस से यात्रियों को उनके अगले गणतंव्य हेतु भिजवाया गया.
जानकारी के मुताबिक अमरावती डिपो की शिवशाही बस एमएच-06/बीडब्ल्यू-0289 नागपुर के गणेशपेठ डिपो से आज सुबह करीब 7.30 बजे अमरावती के लिए रवाना हुई. गोंडखेरी टोलनाका पार करने के बाद बस के पिछले पहिए से चिंगारियां और धुआ निकलने लगा. यह बात ध्यान में आते ही बस के चालक ने कोंढाली में साई मंदिर के पास बस को तुरंत सडक के किनारे रोका और चालक व वाहक ने सभी यात्रियों को बस से नीचे उतारा. साथ ही फायर इंस्टिग्यूशर से आग को बुझाने का प्रयास भी किया. लेकिन आग लगातार बढती चली गई और देखते ही देखते यह बस धु-धूकर जलते हुए खाक हो गई.