अमरावतीमुख्य समाचार

पूर्व पार्षद तुषार भारतीय के प्रयासों से साकार हो रही शिवसृष्टि

शिवटेकडी पर परसों होगा भूमिपूजन, 3 करोड की लागत से साकार होगा प्रकल्प

अमरावती /दि.3 शहर के बीचोबीच स्थित और अमरावती शहर की शान कही जाती शिवटेकडी पर पूर्व पार्षद व भाजपा नेता तुषार भारतीय द्वारा किये गये प्रयासों के चलते जल्द ही शिवसृष्टि साकार होती दिखाई देगी. जहां 3 करोड रुपए की लागत से साकार की जाने वाली शिवसृष्टि का कल 4 जनवरी को विधिवत भूमिपूजन होने जा रहा है. इससे शहर की शान रहने वाली शिवटेकडी का पूरी तरह से कायाकल्प हो जाएगा.
बता दें कि, तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यकाल दौरान अमरावती मनपा के तत्कालीन सभागृह नेता तुषार भारतीय द्वारा किये गये प्रयासों के चलते शिवटेकडी पर तत्कालीन पर्यटन मंत्री मदन येरावार ने शिवटेकडी पर शिवसृष्टि साकार करने हेतु 3 करोड रुपए की निधि को मंजूरी दी थी. जिसमें से 30 लाख रुपए की रकम वितरीत की गई थी. जिसके जरिए छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवनपट पर आधारित शिवसृष्टि के निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढाया गया. इस उपक्रम के तहत शिवटेकडी पर छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं के म्यूरल व जानकारी, लाइट इफेक्ट, लेजर शो व फव्वारों का समावेश किया जाएगा. इसके चलते पर्यटन सहित शालेय सहल के लिए शिवसृष्टि रहने वाली शिवटेकडी शहर में एक महत्वपूर्ण स्थल के तौर पर उपलब्ध होगी. जिसके लिए भाजपा नेता व पूर्व पार्षद तुषार भारतीय का अमरावतीवासियों द्वारा अभिनंदन किया जा रहा है. साथ ही मालटेकडी अर्थात शिवटेकडी पर राज्य सरकार की ओर से साकार की जाने वाली शिवसृष्टि का कल दोपहर 4 बजे जिला पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल के हाथों समारोहपूर्वक भूमिपूजन होने जा रहा है.

Related Articles

Back to top button