शिवसंपर्क अभियान को जिले में मिल रहा बेहतर प्रतिसाद
पार्टी को मजबूत करें कार्यकर्ता -राजेश वानखडे
अमरावती/दि.१८ – राज्य के मुख्यमंत्री तथा शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश पर जिले में शिवसंपर्क मुहिम चलायी जा रही है. शिवसेना जिलाप्रमुख राजेश वानखडे के नेतृत्व में अचलपुर विधानसभा क्षेत्र में आनेवाले आसेगांव, ब्राम्हणवाडा थड़ी व घाटलाडकी परिसर में शिवसेना शिवसंपर्क मुहिम चलायी गयी. इस समय जिला प्रमुख राजेश वानखडे ने सभी कार्यकर्ताओं ने मिलजुलकर आम जनता की समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया. इसके अलावा ग्रामस्तर पर शिवसेना शाखा की स्थापना करने, नए मतदाताओं का पंजीयन करने, रिक्त रहनेवाले विभाग प्रमुख, शाखा प्रमुखों के पद भरने, गांव-गांव में शिवसेना शाखा के बोर्ड लगाने के साथ ही आनेवाले दौर में होनेवाले स्वराज संस्था के चुनाव में शिवसेना के उम्मीदवारों को चुनकर लाने आदि विषयों पर भी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई.
इस समय नरेंद्र पडोले, दीक्षित महाराज, आशीष वाटाणे, पंकज निंभोरकर, नरेश तायवाडे, जीतेंद्र वाट, सागर मेहकर, निर्मला कौंढण्यपुरे, रोशन जयसिंगपुरे, अनिल सिंह पवार, विक्रम फुकट, देविदास औतकर, अभिलाष गैरवार, आशीष देवताले आदि शिवसैनिक, युवासैनिक कार्यकर्ता मौजूद थे.