अमरावती/दि.१४- जिले के परतवाडा तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से रेती तस्करी का प्रमाण बढ़ गया है. इन रेत तस्करों के खिलाफ पथ्रोट पुलिस ने कार्रवाई करना आरंभ कर दिया है.
आज गुप्त सूचना के आधार पर पथ्रोट पुलिस ने आरेगांव परिसर में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान चंद्रभागा नदी से अवैध रूप से तस्करी की जा रही थीं. जिसके बाद पुलिस ने एक ब्रास रेती मूल्य ७ हजार रुपए जब्त कर वडगांव फत्तेपुर में रहनेवाले आरोपी चालक राजेश मनोहर हेकडे को हिरासत में लिया. जबकि वडगांव निवासी ट्रैक्टर मालिक दीपेश सोनुकले फरार होने से उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई थानेदार नरेंद्र डंबाले, अशोक दलाल, सुनील खेरडे, पुलिस नाईक नरेश धाकडे ने की.
यहां बता दें कि नए से बदलकर आए थानेदार सहित पुलिस कर्मचारियों ने रेत तस्करों के खिलाफ नकेल कसना शुरू किया है. बीते दिनों पांच ट्रैक्टर, चार बैलगाडिय़ों व २६ गधों के माध्यम से रेती तस्करी करनेवालों पर कार्रवाई की जा चुकी है. जिससे रेत तस्करों में सनसनी मच गयी है.