* पूरा दिन राजनीतिक, सामाजिक व व्यापारिक सहित हर वर्ग से बधाईयां मिलने का लगा रहा तांता
* विभिन्न सामाजिक उपक्रमों के साथ मनाया गया जन्मदिवस
* कई जरुरतमंदों को किया गया साहित्य वितरण
* भव्य नेत्रजांच शिविर का हुआ आयोजन
* रवि नगर में गायों के लिए चारा व ढेप प्रदान
* संपादक अनिल अग्रवाल की हुई भव्य गुड तुला
अमरावती /दि.4– पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल व सबसे पुराने मराठी दैनिक मातृभूमि के संपादक तथा जिला मराठी पत्रकार संघ एवं राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल को कल उनके जन्मदिवस पर बधाई देने के लिए सुबह से लेकर रात तक राजनीतिक, सामाजिक व व्यापारिक सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों का तांता लगा रहा और पूरा दिन भीड उमडती रही. कई सामाजिक संगठनों में सक्रिय रहने के साथ ही विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में समर्पित रहने वाले संपादक अनिल अग्रवाल पर कल पूरा दिन शुभकामनाओं की स्नेहमयी बारिश चलती रही. सामाजिक कामों में हमेशा अग्रणी रहने के साथ ही दीन दुखियों की सेवा और सहायता के लिए सदैव तत्पर खडे रहने वाले अनिल अग्रवाल को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने हेतु सर्वसामान्य नागरिकों के साथ ही उद्योजकों, व्यापारियों, सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत समाजसेवकों, राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय जनप्रतिनिधियों व विभिन्न दलों के नेताओं सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की पूरे दिन भर मौजूदगी रही. जिसके चलते संपादक अनिल अग्रवाल के सातखिराडी परिसर स्थित ‘अग्रबंधु’ निवासस्थान पर कल पूरा दिन अपार जनसागर उमडता रहा और प्रत्येक व्यक्ति ने संपादक अनिल अग्रवाल के प्रति अपना स्नेह जताते हुए उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी. जिनके प्रति संपादक अनिल अग्रवाल ने बेहद विनम्रता के साथ आभार प्रकट किया. वहीं फेसबुक, इंस्टाग्राम व वॉट्सएप जैसी सोशल मीडिया साईट्स सहित टेक्स मैसेज के जरिए भी सुबह से लेकर देर शाम तक संपादक अनिल अग्रवाल को जन्मदिवस पर शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला चलता रहा. इसके अलावा संपादक अनिल अग्रवाल के प्रति स्नेह रखने वाले मित्रपरिवार के सदस्यों द्वारा उनके जन्मदिवस के अवसर पर शहर में अनेकों स्थानों पर विभिन्न सामाजिक उपक्रम चलाए गए. जिसके तहत भव्य नेत्रजांच शिविर का आयोजन करने के साथ ही जरुरतमंद लोगों को आवश्यक साहित्य वितरीत किया गया. साथ ही रवि नगर में गायों के लिए चारा व ढेप उपलब्ध कराते हुए संपादक अनिल अग्रवाल के भव्य गुड तुला की गई और उनके वजन के बराबर गुड को गायों के लिए दान किया गया. कल पूरा दिन अपने जन्मदिवस पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से शुभकामनाएं देने वाले प्रत्येक व्यक्ति के प्रति संपादक अनिल अग्रवाल ने आभार जताते हुए सभी से खुद के प्रति आगे भी इसी तरह का स्नेह बनाए रखने का विनयपूर्वक निवेदन किया.
गत रोज संपादक अनिल अग्रवाल के जन्मदिवस उपलक्ष्य में उनके निवासस्थान पर आयोजित अभिष्टचिंतन समारोह में मुख्य अतिथियों के साथ मंच पर राजेश व अनिल अग्रवाल की भाभी मीना रमेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल की धर्मपत्नी माया अग्रवाल, अनिल अग्रवाल की धर्मपत्नी संगीता अग्रवाल, पुत्र ऋषि अग्रवाल, प्रणय अग्रवाल, अमन अग्रवाल, महीप अग्रवाल उपस्थित थे. इन संपूर्ण अग्रवाल परिवार का परिचय पं. देवदत्त शर्मा ने अपने प्रास्ताविक में देते हुए समारोह के आयोजन की भूमिका विषद की. सर्वप्रथम मंत्रोच्चार के साथ पंडितों ने अनिल अग्रवाल को कुमकुम तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधा. पश्चात 53 दीप प्रज्वलित कर मंगल कार्य की शुरुआत की. पंडित करणगोपाल पुरोहित, पं. संजय पांडे ने स्वस्तिक वाचन, दीप पूजन व गुड का तुलादान किया. तत्पश्चात अतिथियों की मौजूदगी में परिवार के साथ केक काटा गया. प्रमुख अतिथि सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक सुलभाताई खोडके, एनसीपी के वरिष्ठ नेता संजय खोडके, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले आदि का राजेश अग्रवाल उनके पुत्र ऋषि अग्रवाल, राजस्थानी हितकारक मंडल के सचिव रामेश्वर गग्गड व सुरेश रतावा ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया. इस अवसर पर उपस्थितों ने अनिल अग्रवाल को पुष्पगुच्छ प्रदान कर शुभेच्छा दी. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन सुनील अग्रवाल ने काफी शानदार तरीके से किया. उन्होंने अतिथियों समेत शुभेच्छा देने आने वाले सभी लोगों का उपस्थितों से परिचय भी करवाया.
* अमरावती मंडल का काम सज्जनों का साथ और दुर्जनों पर प्रहार
– सांसद डॉ. अनिल बोंडे का दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल के अभिष्टचिंतन समारोह में कथन
दैनिक अमरावती मंडल के 30 वर्ष का सफर काफी निकट से देखा है. इस लोकप्रिय अखबार के प्रधान संपादक तथा राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल तथा उनके बडे भाई प्रधान संचालक राजेश अग्रवाल कडी मेहनत और संघर्ष कर इस ऊंचाई पर पहुंचे हैं. अमरावती मंडल ने हमेशा सज्जनों का साथ तथा दुर्जनों पर प्रहार किया है. इसी कारण इन ऊंचाईयों तक पहुंचा है और सभी पाठकों का लोकप्रिय बना है, ऐसा प्रतिपादन राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने अनिल अग्रवाल के 53 वें अभिष्टचिंतन समारोह में अपनी शुभेच्छा व्यक्त करते हुए किया.
शहर के सातखिराडी दहिसाथ परिसर के ‘अग्रबंधु’ निवासस्थान पर दैनिक अमरावती मंडल के संपादक व राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार 3 नवंबर को सुबह 10 बजे आयोजित अभिष्टचिंतन समारोह में वे बोल रहे थे. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके, एनसीपी (अजीत पवार गुट) के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधानमंडल समन्वयक संजय खोडके, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने अपने संबोधन में कहा कि अनिल अग्रवाल के इस समाजपूरक कार्यक्रम में उपस्थित रहने पर उन्हें काफी खुशी हो रही है. अनिल अग्रवाल और उनके बडे भाई राजेश अग्रवाल का समाज के प्रति योगदान प्रशंसनीय है. पिता जुगलकिशोरजी अग्रवाल के पदचिन्हों पर चलकर समर्थ रुप से उन्होंने दैनिक अमरावती मंडल व मातृभूमि को बडी लगन के साथ कडी मेहनत करते हुए चलाते हुए आगे बढाया है. समाज को जो कुछ दिया जा सकता है उसके प्रति जागरुक रहकर लगातार कार्य करते आ रहे हैं. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज, संत गाडगे बाबा, अनाथों के नाथ शंकर बाबा पापलकर जैसों के कार्य को अग्रवाल बंधुओं ने अपने अखबार के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का काम किया है. इस अखबार ने सज्जनों का साथ और दुर्जनों पर प्रहार किया है. उन्होंने अनिल अग्रवाल को उनके जन्मदिन के अवसर पर अखबार तथा राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष रहते जो समाजसेवा की है उसकी भूरी प्रशंसा की.
* अग्रवाल बंधुओं ने हर घटक को किया प्रोत्साहित- संजय खोडके
एनसीपी (अजीत पवार गुट) के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा विधानमंडल समन्वयक संजय खोडके ने अपने परिवार की तरफ से शुभकामनाएं देते हुए अपने परिवार की तरफ से दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल को शुभेच्छा देते हुए कहा कि कोई व्यक्ति आगे जाता है, तो उसके पीछे भावना रहती है. अग्रवाल बंधु जो काम कर रहे हैं, वह प्रशंसनीय है. समाज के लिए अखबार के माध्यम से पूरी तरह समर्पित, समाज के हर घटक को आगे ले जाना और उन्हें प्रोत्साहित करने का काम अग्रवाल बंधुओं ने किया है और लगातार करता आ रहा है. अनिल अग्रवाल ने अखबार को लोकप्रिय बनाने के साथ सामाजिक व व्यवसायिक क्षेत्र में काफी प्रगति की है.
* समाज कार्य ऐसा ही चलता रहे – सीपी नवीनचंद्र रेड्डी
पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने अनिल अग्रवाल के 53वें जन्मदिन के अवसर पर उनके कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि, वे अमरावती मंडल के संपादक के कार्यो से काफी प्रभावित हुए हैं. अखबार को लोकप्रिय बनाने के साथ उनका समाज कार्य काफी प्रशंसनीय है. उन्होंने समाज कार्य ऐसा ही चलता रहने की शुभेच्छा दी और ऐसे पल पर उपस्थित रहने पर खुशी जताई.
* मेहनत से मिलती है सफलता – डॉ. सुनील देशमुख
कोई भी काम कडी मेहनत और संघर्ष से पूरा होता है और निश्चित रुप से उसमें सफलता प्राप्त होती है, यह बात अग्रवाल बंधुओं ने साबित कर दिखाई है. अग्रवाल बंधुओं का संघर्ष शुरुआत से मैं देखता आया हूं. अथक परिश्रम के बाद उन्होंने मान-सम्मान और आदर प्राप्त किया है. देश के चौथे आधारस्तंभ के माध्यम से बेबाक खबरे प्रकाशित करने के साथ समाजकारण और जनसेवा अनिल अग्रवाल करते आ रहे हैं. उनके कार्यो की जितनी प्रशंसा की जाए कम है, ऐसा पूर्व पालकमंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. सुनील देशमुख ने अपनी शुभेच्छा देते हुए कहा.
* पुलिस उपायुक्त विक्रम साली भी पहुंचे
संपादक अनिल अग्रवाल के अभिष्टचिंतन समारोह में पुलिस उपायुक्त विक्रम साली भी विशेष रुप से पहुंचे और उन्होंने अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल को पुष्पगुच्छ प्रदान कर शुभेच्छा दी.
* नेताओं ने समेत अनेको ने किया सत्कार
अभिष्टचिंतन समारोह में पहुंचे सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व पालकमंत्री विधायक एड. यशोमति ठाकुर, पूर्व राज्यमंत्री विधायक बच्चू कडू, विधायक सुलभाताई खोडके व संजय खोडके, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त विक्रम साली, कांगे्रस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, पूर्व पार्षद रतन डेंडूले, सुरेश रतावा, लप्पीसेठ जाजोदिया, भाजयुमो के शहराध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, पूर्व पार्षद संजय शिरभाते, शिवसेना उबाठा के जिला प्रमुख सुनील खराटे, श्याम देशमुख, प्रवीण हरमकर, राजस्थानी हितकारक मंडल, राजस्थानीय युवा मंडल, पुलिस पत्नी ग्रुप, होटल व्यवसायी बिट्टूसिंह सलूजा, माहेश्वरी पंचायत, ओसवाल संघ, गुलशन स्पोर्टिंग क्लब, जायंट्स ग्रुप अमरावती, साहू हिंदी पुस्तकालय, गौड ब्राह्मण समाज, हिंदी विकास परिषद, हरिना नेत्रदान समिति, चेंबर ऑफ कॉमर्स, महानगर चेंबर ऑफ कॉमर्स, डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल आदि के पदाधिकारी व सदस्यों समेत अनेक व्यवसायी, उद्योजक, पत्रकार व समाजसेवियों ने अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल का शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ व भेंटवस्तु प्रदान कर सत्कार करते हुए उन्हें शुभेच्छा दी.
* संपूर्ण परिवार दिखा एक मंच पर
अनिल अग्रवाल के अभिष्टचिंतन समारोह में अग्रबंधु निवासस्थान पर सुबह से ही हितचिंतकों का आना शुुरु हो गया था. समारोह में मंच पर अग्रवाल परिवार के सभी सदस्य मंच पर उपस्थित थे. बडे भाई राजेश अग्रवाल भाभी समेत परिवार के सभी सदस्यों ने अनिल अग्रवाल को तिलक व रक्षासूत्र बांधकर शुभेच्छा प्रदान की. इस अवसर पर बडी भाभी मीना अग्रवाल ने काफी भावनिक होते हुए अपने देवर अनिल अग्रवाल को शुभेच्छा देते हुए कहा कि ‘बगिया में फूल बहुत हैं, लेकिन गुलाब कहां है, सबके देवर होते हैं, लेकिन हमारे देवर जैसे कहां हैं’
* सभी राजनीतिक दल के नेता व पदाधिकारी पहुंचे अनिल अग्रवाल को शुभेच्छा देने
दैनिक अमरावती मंडल के संपादक व राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के अभिष्टचिंतन समारोह में राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व पालकमंत्री व वर्तमान विधायक एड. यशोमति ठाकुर, पूर्व राज्यमंत्री व वर्तमान विधायक बच्चू कडू, विधायक सुलभाताई खोडके, एनसीपी (अजीत पवार) के वरिष्ठ नेता व प्रदेश उपाध्यक्ष तथा विधानमंडल समन्वयक संजय खोडके, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, शिवसेना उबाठा जिला प्रमुख सुनील खराटे, श्याम देशमुख, भाजपा के प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर, भाजयुमो के शहराध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, समाजसेवी चंद्रकुमार उर्फ लप्पीसेठ जाजोदिया, समाजसेवी नितिन कदम, मोहन जाजोदिया, एड. प्रशांत देशपांडे, सुरेश रतावा, जीतू ठाकुर, संतोष बद्रे समेत कांग्रेस, शिवसेना उबाठा, शिवसेना शिंदे गुट, राकांपा, प्रहार जनशक्ति पार्टी, मुस्लिम लीग, युवा स्वाभिमान पार्टी के नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में पहुंचे थे.
* नारी शक्ति की विशेष रुप से उपस्थिति
इस समारोह में रास्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल को शुभेच्छा देने के लिए नारी शक्ति की उपस्थिति प्रशंसनीय रही. इनमें राजस्थानी महिला मंडल, माहेश्वरी महिला मंडल, अग्रवाल जागृति महिला मंडल, पुलिस पत्नी ग्रुप समेत समाजसेवी महिलाएं तथा राजस्थानी समाज की महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित थी.
* इन महिलाओं को प्रदान की गई भेंट वस्तु
अनिल अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर अनेक महिलाओं को घरेलू भेंट वस्तु प्रदान की गई. इनमें रजनी दायमा, ज्योति ओझा, राजश्री शर्मा, रेखा चांडक, सुरेखा कुमरे, राजेश्री अंगदकर, संगीता गिरी, प्रिया अग्रवाल, रजनी गिरी, संतोष शर्मा, राशि शर्मा, शांता पांडे, कांता व्यास, राजश्री मुंधडा, भावना वैष्णव, संगीता बुवना, राजेश्री आगरकर, पूजा वैष्णव आदि का समावेश है.
* नेत्रजांच शिविर व चश्मे का वितरण
अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित अभिष्टचिंतन समारोह में जरुरतमंदों के लिए नेत्रजांच शिविर व चश्मे का वितरण भी किया गया. शिविर में कुल 134 मरीजों की नेत्रतजांच कर 72 जरुरतमंदों को चश्मे वितरित किए गए. शिवर में हरिना नेत्रदान समिति के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रकांत पोपट, रामप्रकाश गिलडा, शरद कासट, डॉ. दिनेश वरदानी, राजेंद्र वर्मा, संजय भूतडा, हर्षाली विजयकर, सुरेश वसानी, घनश्याम वर्मा समेत राजस्थानी हितकारक मंडल व राजस्थानी युवा मंडल ने अथक परिश्रम किया.
* गौमाता को नेताओं ने खिलाया तुलादान का गुड
अभिष्टचिंतन समारोह में अग्रबंधु निवासस्थान पर अनिल अग्रवाल को शुभेच्छा देने पहुंचे पूर्व पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर समेत सभी नेता तथा राजापेठ की थानेदार सीमा दातालकर ने गौमाता को तुलादान का गुड खिलाकर उन्हें वंदन किया.
* इन लोगों की रही उपस्थिति
दैनिक अमरावती मंडल के संपादक व राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के अभिष्टचिंतन समरोह में शुभेच्छा देने पहुंचने वालों में राजस्थानी हितकारक मंडल के सचिव रामेश्वर गग्गड, पं. देवदत्त शर्मा, राजस्थानी युवा मंडल के अध्यक्ष अमित मंत्री, सचिव साहिल खंडेलवाल, अमित शर्मा, नीलेश डागा, दिनेश साबू, मोहन अग्रवाल, वेंकटेश राठी, ऋषि अग्रवाल, अखिलेश राठी, संजय अग्रवाल (तलवेल), अक्षय राठी, मनीष अग्रवाल, मोहित सारडा, संजय भूतडा, विजय मामा अग्रवाल, मोहन नांगलिया, सुरेश रतावा, मोहन चांडक, सतीश राजपुरिया, विनोद अग्रवाल सरकीवाले, अनिल श्रावगी (कप-बशी), भरत चिरानिया, सुनील अग्रवाल, आशीष लढ्ढा, कैलाश केडिया, किशोर गोयनका, खुशाल जोशी, संजय खंडेलवाल, आदित्य कोठारी, राहुल धोका, अशोक धोका, स्वप्नील गुल्हाने, हर्षल भोपले, प्रतिक बलखंडे, पिंटू राउत, अश्विन इंदूरकर, गोकूल गग्गड, श्रीकिशन व्यास, मनीष खंडेलवाल, पुरुषोत्तम मुंधडा, श्याम शर्मा, धनंजय अग्रवाल, डॉ. हेमंत मुरके, हरिना नेत्रदान समिति के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रकांत पोपट, रामप्रकाश गिलडा, शरद कासट, डॉ. दिनेश वरदानी, राजेंद्र वर्मा, संजय भूतडा, हर्षाली विजयकर, सुरेश वसानी, घनश्याम वर्मा, मनोज खंडेलवाल, व्यवसायी अनिल तरडेजा, किशोर केडिया, सीए आर. आर. खंडेलवाल, अनिल नरेडी, राजू भाउ चूडीवाला, गोपाल बजाज, राजकुमार ककरानिया, एड. विनोद लखोटिया, हुकमीचंद खंडेलवाल, ओमप्रकाश चांडक, प्रकाश काकाणी, देवदत्त जोशी, मंगलदास राठी, कमलकिशोर मालानी, जय बाबारी मित्र परिवार के राजू गायकवाड, संजय गुप्ता, महेश सारडा, अमित गोयल, श्रीकिसन व्यास, जुगलकिशोर गट्टानी, डॉ. नंदकिशोर भूतडा, विशाल सुरेका, आशीष नावंदर, राजेश गोयनका, संजय तिरथकर, कैलाश ककरानिया, नीरुभाई शर्मा, दिनूभाई केडिया, एचवीपीएम मॉर्निंग वॉक ग्रुप के नितिन वानखडे, चंदू भाउ पिंपले, संजय केशरवानी, नितिन जावरे, पंकज कोल्हापुरे, प्रवीण जाधव, नारायणराव, आशीष मुंंधडा, राजेश गोयनका, आदेश जैन, विनोद मानेकर, दैनिक हिंदुस्थान के संपादक उल्हास भाउ मराठे, पांगरकर सर, जिला मराठी पत्रकार संघ के महासचिव प्रफुल्ल घवले, सदस्य डॉ. लोभस घडेकर, सकाल के सुधीर भारती, पत्रकार मंगेश तायडे, सुरेंद्र आकोडे, न्यू 18 लोकमत संजय शेंडे, साम टीवी के अमर घटारे, ऋषिकेश शर्मा, विजय ओडे, जयंत सोनोने, सईद खान, विजयराज माहोरे, विदर्भ की दहाड के सुनील सचदेव, फोटोग्राफर एसोसिएशन के मनीष तसरे, मनीष जगताप, अक्षय नागापुरे, राजूभैया, अरुण जोशी, राजेंद्र ठाकरे, बंडू नागरे, डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल के डॉ. गोविंद कासट, राजेंद्र डांगे, संजय झुनझुनवाला, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय केडिया, संजय चौधरी व कार्यकारिणी सदस्य ओसवाल संघ के संजय मुणोत, गज्जू भाउ बुच्चा, रमेश साबद्रा, अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष अनिता अग्रवाल, पूर्वाध्यक्ष गायत्री बगडिया, राजस्थानी महिला मंडल की अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री, रजनी दायमा, ज्योति ओझा, रेशु खंडेलवाल, आशा गग्गड, कविता पांडे, समता केडिया, सुनीता अग्रवाल, रेखा चांडक, वीणा लढ्ढा, कविता पवार, रेखा पवार, अंजू पवार, डॉ. सोनल दायमा, लता मंत्री, मनपा के डेप्यूटी इंजीनियर नितिन बोबडे, गांधी आश्रम की कुसूम सुदोडे, अग्रवाल जागृति महिला मंडल की हेमलता नरेडी, अनिता केडिया, गायत्री बगडिया, हिंदू हुंकार संगठन के सुधीर बोपुलकर, ओसवाल संघ के संजय मुणोत, उर्जा फाउंडेशन व जायंट्स ग्रुप के राजूभाउ बेले, डॉ. संदीप दानखेडे, अजय साखरे, अमर भेरडे, शशांक देशपांडे, चंदूभाउ पिंपले, प्रा. अरुण बुंदिले, प्रा. मुकेश लोहिया, रोटरी क्लब ऑफ अमरावती के राजेश मित्तल, आशीष नावंदर, अखिल बाबा, गुलश स्पोर्टिंग क्लब के हाजी मो. अजहर, बकुल कक्कड, चेंबर ऑफ कॉमर्स महानगर के घनश्याम राठी, सुरेश जैन, दीपक धामोरिया, गोकुल गग्गड, पंकज राठी, आकाश गग्गड, गौड ब्राह्मण समाज के नीतेश पांडे, विरेंद्र शर्मा, श्याम शर्मा, श्याम दीक्षित, नरेश तिवारी, अमित शर्मा, करण शर्मा, घनश्याम वर्मा, नंदकिशोर चांडक, वीरेंद्र मिश्रा, प्रा. गिरीश डागा, विशाल लढ्ढा, एड. नंदकिशोर कलंत्री, हिंदी विकास परिषद के उपाध्यक्ष एड. रामपाल मंत्री, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, मनीष करवा, मोहन जोजोदिया, अशेाक अग्रवाल, रेलवे प्रकोष्ठ के कन्हैया मित्तल, संजय ककरानिया, रवि नगर संकट मोचन हनुमान मंदिर के सीताराम महाराज, राजेश पेलागडे, विश्व हिंदू परिषद के अनिल साहू, भरत चिरानिया, विजय खंडेलवाल, सीए डी. डी. खंडेलवाल, उद्योजक भावेश शर्मा, एड. प्रशांत देशपांडे, प्रणय कुलकर्णी, राजेश साहू पड्डा, दिलीप झाडे, नरेंद्र चूडासामा, विजय ओडे, संजय मालपे, संजय हिंगासपुरे, मोहित अग्रवाल, रोशन बजाज, आशीष करवा, धनंजय अग्रवाल, संजय रावल, मार्मिक रावल, माहेश्वरी पंचायत अध्यक्ष प्रा. जगदीश कलंत्री, सचिव नंदकिशोर राठी, उपाध्यक्ष सुरेश साबू, माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष संगीता टवानी, सचिव निशा जाजू, कोषाध्यक्ष सरोज चांडक, लता मंत्री, बालकिसन पांडे, किशोर शिंदे, पूर्व पार्षद हमीद शद्दा, स्टेट ब्रोकर मुकेश गुप्ता, मुन्ना यादव, विनोद राठी, रामचंद गुप्ता, रवि पंजाबी, आलेख अग्रवाल, शिव खंडेलवाल, व्यवसायी गजानन रडके, मनोज गुप्ता, जायंट्स ग्रुप ऑफ अमरावती के अशोक टेंभरे, अशोक दहीकर, अनिल साहू, मनोज भेले, मिलन बानपुरे, कोमल साहू, मंटूलाल साहू, राजू पेलागडे, रवि काकडे, अमर भेरडे, श्रीधर माकोडे, सुधीर वाठ, प्रा. प्रकाश कालबांडे, डॉ. रामदेव सिकची, भाजपा युवा मोर्चा के शहराध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, प्रवीण रुद्रकार, अखिलेश राठी, यश पटवा, पुष्पक लोहाणा, कपील अग्रवाल, गोपाल साहू, यश शर्मा, सारंग माथुरकर, अखिलेश खडेकर, महेश चाटे, समीर भिवापुरे, सुरेश भट्टी, विनेश साबू, विशाल छांगाणी, दधिची समाज के मोहनभाउ बोरायडा, नंदू दायमा, गोपाल महाराज, वंसत श्रीमाली, सतीश करेसिया, राजापेठ पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ निरीक्षक सीमा दातालकर, धीरज श्रीवास, शेखर साहू, अतिश यादव, ललित यादव, योगेश विजयकर, नितिन बोरकर, अमित बिजोरे, दीपेश धोटे, प्रहार के सोहम पाटिल, गोलू पाटिल, राहुल ठाकरे, साहू हिंदी पुस्तकालय के महासचिव सुरेश साहू, सचिव मंटूलाल साहू, चिराग बख्तार, कृषि उजप मंडी के संचालक प्रवीण अलसपुरे, गुरुकृपा डेवलपर्स के संचालक श्याम बख्तार, पुलिस पत्नी ग्रुप की रुबिना परवीन जावेद अहमद, रुकसाना परवीन, आशा अघम, योगिता गिरासे, कीर्ति वरखडे, नंदा वाघमारे, अरुणा इंगोले, सुलताना मो. जाकीर, बाबा ताजोद्दीन रुग्ण सेवा संस्था के मो. जाकीर, पूर्व पार्षद भूषण बनसोड, रामेश्वर अभ्यंकर संजय महाजन, एड. शब्बीर हुसैन, मनोहर धामेचा, सचिन नाईक, सुनील साहू, राजकुमार राजदेव, सोनू तायडे, भाजपा ओबीसी मोर्चा के शहराध्यक्ष कुणाल टिकले, सुशील साहू, हेमंत श्रीवास्तव, नरेंद्र बेनी, सुनील वाघ, नरेश चव्हाण, शेखर मालोदे, स्वप्नील साटोटे, रोशन साहू, व्यवसायी प्रतीक खंडेलवाल, नबील मिर्झा, मोहित लांडे, चेतन वाटनकर, दिनेश सिंह, कैलाश ककारानिया, प्रमोद अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, दिनेशभाई सेठिया, राजन आडतिया, आकाश शिरभाते, गोपाल पनपालिया, सौरभ पनपालिया, शांतिकुमार सारडा, सुदर्शन जैन (गांग), प्रदीप जैन (रुणवाल), जवाहर गांग (जैन), मनोज जैन, शुभम वैष्णव, भूषण हरकुट, यश शर्मा, मुख्तार सौदागर, शाहीद खान, जाहीद खान शाकीर खान, मुनीश देशमुख, अबरार मो. साबीर, हारिश शेख, बिट्टूसिंग सलूजा, नमनसिंग सलूजा, फिरोज खान, कैमुद्दीन खान पठान, नदीमभाई (मुस्लिम लीग), व्यवसायी जॉनी जय सिंघानी, चेतन वाटणकर, इंजी. योगेश पिंपले, डेंटिस्ट डॉ. अबरार अहमद, पूर्व पार्षद प्रवीण हरमकर, शिवसेना उबाठा जिला प्रमुख श्याम देशमुख, अमरावती तहसील प्रमुख आशीष धर्माले, राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ के जिलाध्यक्ष नीलेश जामठे, सरपंच दिलीप ठाकरे, फिरोज शाह, करण डेंडवाल, रवि अडोकार, समीर डोंगरे, लखन शेरेकर, जमीर बेग शेख अमीर, एजाजुद्दीन, शेख दादू, तौसीफ अहमद, अभिषेक आठवले, अख्तर भाई, मुख्तारभाई (साबनपुरा), गोविंद भागवत समेत अनेको ने दहिसाथ स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल को पुष्पगुच्छ प्रदान कर शुभकामनाएं दी.
* यह सामाजिक संगठनाएं पहुंची शुभेच्छा देने
राजस्थानी हितकारक मंडल, हिंदी विकास परिषद, माहेश्वरी पंचायत, माहेश्वरी महिला मंडल, राजस्थानी महिला मंडल, राजस्थानी युवा मंडल, खंडेलवाल समाज, अग्रवाल समाज, गौड ब्राह्मण समाज, गुजर गौड ब्राह्मण समाज, जैन समाज, पुष्करणा ब्राह्मण समाज, दधिची समाज, स्वर्णकार समाज, सीपीडीए (कंज्यूमर प्रोडक्टस डिस्ट्रिब्यूटर्स) परिवार, चेंबर ऑफ कामर्स अमरावती, महानगर चेंबर ऑफ कॉमर्स, ज्वाइंट्स ग्रुप, मार्निंग वॉक क्लब, रोटरी क्लब ऑफ अंबानगरी, जय बाबा री मित्र परिवार, मांगीलाल प्लॉट गोविंद ग्रुप, डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल, उन्नती फाउंडेशन, हरिना नेत्रदान समिति, जिला मराठी पत्रकार संघ, इलेक्ट्रानिक मीडिया, हिंदू हुंकार संगठन, अग्रवाल जागृती महिला मंडल, पुलिस पत्नी ग्रुप, राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ, गुलश स्पोर्टिंग क्लब, उर्जा फाउंडेशन, निरोग सेवा संस्था आदि का समावेश था.