शेयर मार्केट में ऑनलाइन मुनाफा दिखाकर साढे 6 लाख रूपए का चुना
शहर के युवाओं को ठग रहे जालसाज
अमरावती/दि.17 –शेयर मार्केट में ऑनलाइन मुनाफा दिखाकर एक युवक को 6 लाख 47 हजार रूपए से ठग लिया गया है. 26 मार्च से 15 मई के दौरान यह घटना घटित हुई. इस घटना में बडनेरा शहर के रवि दुल्हानी की शिकायत पर सायबर पुलिस ने 16 जुलाई को वॉटसएप ग्रुप यूजर, 6 बैेंक खाताधारक ऐसे कुल 7 लोगों के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा सिंधी कैम्प निवासी रवि दुल्हानी (40) को एक अज्ञात मोबाइल नंबर धारक ने लिंक भेजी. उस लिंक पर क्लीक करने के लिए मजबूर कर आरोपी ने रवि को शेयर मार्केट में ऑनलाइन निवेश करने प्रवृत्त किया. इसके लिए उसका रजिस्ट्रेशन किया गया. आरोपी ने रवि को शेयर ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए समय- समय पर अलग- अलग बैंक खातों में ऑनलाइन रकम ट्रांसफर करने कहा. दुल्हानी ने एक्यूआर वेल्थ ट्रेडिंग कैम्प नामक एप में यह निवेश किया. उसके द्बारा भेजे गये कुल 6 लाख 47 हजार रूपए पर मुनाफा हुआ दिखाई दिया. लेकिन मुनाफे की रकम शिकायतकर्ता को विड्रॉल करते नहीं आ रही थी. तब उसे अपने साथ जालसाजी होने का पता चला. 16 जुलाई को सायबर पुलिस स्टेशन पहुंचकर उसने शिकायत दर्ज करवाई. मामले की जांच सायबर पुलिस आगे कर रही है.