श्री महेश सेवा समिति त्रैवार्षिक चुनाव
अटल, बूब, राठी, मीना मूंधडा निर्विरोध निर्वाचित
* एड. लढ्ढा और सीए लढ्ढा हैं चुनाव अधिकारी
* सर्वसम्मति के प्रयत्न जारी
अमरावती/ दि. 6- शहर की सेवाभावी श्री महेश सेवा समिति के त्रैवार्षिक चुनाव रविवार 11 फरवरी को होने जा रहे हैं. सोमवार को नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो गई. जिससे स्पष्ट हो गया कि प्रतिष्ठित संस्था के वर्तमान अध्यक्ष एड. आर. बी. अटल, डॉ. राजेश बूब, अजय राठी तीनों संरक्षक श्रेणी से और मीना मूंधडा हितचिंतक श्रेणी से महिला आरक्षित स्थान पर निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं. दो अन्य श्रेणी आश्रयदाता और हितचिंतक श्रेणी से भी क्रमश: 5 और 6 सदस्य चुने जाने हैं. समिति सूत्रों ने बताया कि चुनाव अविरोध करने के लिए प्रयत्न शुरू है. अधिकांशत: चुनाव निर्विरोध हो जाने का विश्वास भी सूत्रों ने व्यक्त किया.
* एड. लढ्ढा हैं चुनाव अधिकारी
शहर के प्रसिध्द विधिज्ञ एड. राधेश्याम लढ्ढा चुनाव अधिकारी मनोनीत हैं. उसी प्रकार सीए महेश लढ्ढा सहायक चुनाव अधिकारी है. उनकी तरफ से बताया गया कि आश्रयदाता श्रेणी से पांच और हितचिंतक श्रेणी से 7 सदस्य चुने जाने हैं. हितचिंतक श्रेणी से मीना मूंधडा का एकमात्र नामांकन होने से वे अविरोध चुन ली गई है. इस श्रेणी से अन्य उम्मीदवारों में डॉ. सत्यनारायण कासट , डॉ. आर. बी. सिकची, श्रीकांत लढ्ढा, एड. रामपाल कलंत्री, प्रवीण चांडक, प्रमोद बूब, रंगनाथ चांडक शामिल है.
* लगभग 600 वोटर्स
आश्रयदाता श्रेणी से 7 नामांकन आने की जानकारी हैं. उनमें डॉ. गोविंद लाहोटी, डॉ. सुशील सिकची, अनिल सिकची, रमेश मुरके, विजय चतुर्भुज राठी, मनीष करवा, विनोद साबू का समावेश है. 5 सदस्य कार्यकारिणी पर चुने जाने हैं. उल्लेखनीय है कि सेवा समिति में लगभग 600 सभासद हैं. उसी प्रकार बडनेरा रोड पर समिति का शानदार महेश भवन सेवारत हैं. समिति की अन्य समाजोपयोगी गतिविधियां होती रहती है. महेश भवन में होनेवाले सामाजिक, धार्मिक, आध्यात्मिक आयोजनों में समिति का योगदान उल्लेखनीय रहता आया है. अनेक मील के पत्थर जैसे कार्य समिति ने किए हैं.