श्री राम मंदिर निधि समर्पण गृह संपर्क अभियान प्रारंभ
अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर में महाआरती से अभियान की शुरुआत
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१५ – आज से समूचे देश में श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान की शुरुआत हुई. अमरावती शहर में भी आज इस महा अभियान की शुरुआत अमरावती की आराध्य देवता अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर में महाआरती कर की गई.
इस कार्यक्रम का प्रास्ताविक जिले के अभियान प्रमुख बंटी पारवानी ने किया. उन्होंने समूचे राम जन्मभूमि का इतिहास व अभियान बाबत समूची जानकारी दी. इस कार्यक्रम में प्रमुखता से प्रांत सहअभियान प्रमुख शैलेश पोतदार भी उपस्थित थे. उन्होंने अपने भाषण में अभियान बाबत विस्तृत जानकारी दी और संपूर्ण हिंदू समाज को इस अभियान में सहभागी होने का आह्वान किया है. कार्यक्रम में प्रमुखता से महंत मदनमोहन महाराज संकटमोचन हनुमान मंदिर बडनेरा रोड, विहिप के जिलाध्यक्ष अनिल साहू, प्रांत सहअभियान प्रमुख शैलेश पोतदार, एकवीरा मंदिर के सचिव चंद्रशेखर कुलकर्णी, दिनेशसिंह गहरवाल, संतोष गहरवाल, श्याम निळकरी, महानगर कार्यवाहक (आरएसएस) अभियान प्रमुख चेतन पाटणकर, विपिन गुप्ता, किशोर आष्टीकर, सुभद्रा पोतदार, अर्चना देवडीया, स्वाती कुलकर्णी, शरद अग्रवाल, विशाल कुलकर्णी, एड.विशाल गणोरकर व समस्त राम भक्त उपस्थित थे. इस अवसर पर 19 रामभक्तों ने राममंदिर के लिए अपना निधि समर्पण किया. इस कार्यक्रम में वकील एसोसिएशन व डॉक्टर एसोसिएशन की भी उपस्थिति थी.