अमरावतीमुख्य समाचार

कटाई यंत्र के साथ नाले में बहा ट्रैक्टर

6 मजदूरों की बालबाल बची जान

मूर्तिजापुर/प्रतिनिधि दि.19 – तहसील के कानडी से सोयाबीन कटाई कर बगल में स्थित शेंदगांव में 6 मजदूरों को छोडने के लिए जा रहा ट्रैक्टर अचानक नाले की बाढ में कटाई यंत्र के साथ बह गया, लेकिन इस समय ट्रैक्टर में बैठे 6 मजदूरों ने छलांग लगा दी. जिससे उनकी जान बालबाल बच गई. यह हादसा 17 अक्तूबर को घटीत हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार वापसी की बारिश ने तहसील में कहर बरपा रखा हुआ है. बारिश से किसानों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. एक तरफ सोयाबीन कटाई का समय आ गया है, वहीं दूसरी ओर बारिश की झमाझम भी जारी है. इसी दरमियान शेंद निवासी शिवाजी जाधव ने महिना भर पहले लिया ट्रैक्टर सोयाबीन कटाई के लिए कानडी बाजार में लाया था. सोयाबीन कटाई के बाद शाम के समय गांव लौटते समय मूर्तिजापुर पिंजर मार्ग पर नाले के पुल पर से ट्रैक्टर निकालते समय नाले में पानी का प्रवाह अचानक बढ गया. जिससे ट्रैक्टर कटाई मशीन के साथ नाले में पलट गया और बहने लगा. इस समय चालक सहित 6 मजदूर ट्रैक्टर पर सवार थे. तभी सभी ने पानी में छलांग लगा दी और अपनी जान बचा ली. लेकिन नया ट्रैक्टर व कटाई मशीन बह जाने से बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है.

Related Articles

Back to top button