श्याम इंडो फैब टैक्सटाइल के कामगारों ने दी आत्महत्या की चेतावनी
कामगार उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
* बिना पूर्व सूचना के काम से निकाले जाने पर कामगार हुए आक्रामक
अमरावती/ दि. 19-नांदगांव पेठ एमआयडीसी के श्याम इंडो फैब टैक्सटाईल नामक कंपनी द्बारा बिना कोई पूर्व सूचना के कुछ कामगारों को काम से निकालने से संतप्त हुए 5 कामगारों ने काम पर वापस न लेने पर आगामी 26 जून को आत्महत्या करने की चेतावनी दी है. इस संबंध में राष्ट्रीय कर्मचारी सेना के सचिव कोणार्क देसाई के नेतृत्व में कामगार उपायुक्त को आज ज्ञापन सौंपा गया है.
ज्ञापन में कहा गया है कि निखिल काले, सूरज टेंभले, नीलेश केचे, कपील सूर्यवंशी और निवृत्ति गांजरे नामक कामगार सावर्डी के इंडो फैब टेक्सटाईल कंपनी में पिछले 6-7 साल से काम कर रहे थे. इन कामगारों को 10 से 11 हजार रूपए प्रतिमाह वेतन था. नियमों के मुताबिक कामगारों को वेतनवृध्दि नई मिल रही थी. इस संबंध में कामगारों द्बारा पूछताछ किए जाने पर उन्हें काम से निकाल दिया जाता है. कंपनी द्बारा पिछले कुछ दिनों से उत्तरप्रदेश, बिहार और गुजरात के कामगारों को काम पर लिया जा रहा है. इस कारण स्थानीय कामगारों पर भूखमरी की नौबत आ गई है. कंपनी ने कोई भी पूर्व सूचना न देते हुए कामगारों को काम पर से निकाल दिया. कंपनी में मशीन पर काम करनेवाले किसी कामगार की कोई दुर्घटना हुई और उसे दिव्यांगता आयी तो किसी भी तरह का कंपनी की तरफ से मुआवजा भी नहीं दिया जाता. ऐसी विविध समस्याओं को देखते हुए अब काम से निकाले गए कर्मचारियों ने जल्द न्याय न मिलने पर आगामी 26 जून को आत्महत्या करने की चेतावनी दी है.