देश दुनियामुख्य समाचार

सीब्बल और जेठमलानी में जबर्दस्त जीरह

शुक्रवार तक टला धनुष बाण का फैसला

दिल्ली./दि.17- चुनाव आयोग के सामने शिवसेना उबाठा और बालासाहब की शिवसेना के बीच तीर कमान को लेकर चल रहे दावे-प्रतिदावे को लेकर सुनवाई आज दोनों पक्षों के वरिष्ठ वकीलों के बीच जोरदार जीरह पश्चात शुक्रवार 20 जनवरी तक टल गई है. अब कहा जा रहा है कि धनुष्य बाण का फैसला 20 जनवरी को हो सकता है. आज शिवसेना उबाठा की तरफ से वरिष्ठ वकील कपील सिब्बल ने जोरदार पैरवी की. शिंदे गट के दावों को सिब्बल ने खारीज किया. शिंदे गट व्दार प्रस्तुत दस्तावेजों को झूठा बताया. इसका शिंदे गट के वकील महेश जेठमलानी ने जोरदार प्रतिकार किया. जेठमलानी ने आयोग के सामने कुछ महत्वपूर्ण और कागजात प्रस्तुत कर शिवसेना उबाठा के दावों को पलिता लगा दिया. हालांकि आज दोनों पक्षों की जोरदार जीरह चुनाव आयोग ने सुनी. किंतु समाचार लिखे जाने तक कोई फैसला नहीं हो पाया था. इस बारे में निर्णय शुक्रवार को आने की संभावना प्रारंभिक सूचनाओं में दी गई.

Related Articles

Back to top button