माझी वसुंधरा अभियान के तहत चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान
पर्यावरण सुरक्षा के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम
अमरावती/दि.१४ – पर्यावरण से संबंधित पंचतत्वों पर आधारित माझी वसुंधरा अभियान को प्रभावी रूप से अमंल में लाने के लिए विविध उपक्रम चलाना आरंभ किया गया है. पर्यावरण सुरक्षा के लिए शहर में माझी वसुंधरा मुहिम आरंभ की गई है. जिसके तहत हस्ताक्षर अभियान मनपा परिसर में चलाया जा रहा है.
महापौर चेतन गावंड ने कहा कि स्वच्छता अभियान, जलसंधारण, सौरऊर्जा इन विविध योजनाओं के तहत विविध उपक्रम चलाकर माझी वसुंधरा अभियान को गति दी जाए. स्वच्छता, जैवविविधता जतन, हरितपट्टे तैयार किए जाएंगे, कचरे का विलगीकरण, साइकिल ट्रैक बनाने, देशी पौंधो का रोपण, अर्बन फॉरेस्ट, साइकिल शेअरिंग, मियावाकी पद्धति से पौंधारोपण, शहर में धूल का प्रमाण कम करने, तालाब और नालियों का पुनरुज्जीवन किया जाएगा. माझी वसुंधरा अभियान का आयोजन राजकमल चौक स्थित संत सीताराम बाबा मार्केट में चलाया गया. इस अभियान में महापौर चेतन गावंडे, उपमहापौर कुसुम साहु, स्थायी समिति सभापति राधा कुरील, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, उपआयुक्त सुरेश पाटील, अमित डेंगरे, पर्यावरण संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख, सहाय्यक आयुक्त नरेंद्र वानखडे, वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. सीमा नेताम, विधि अधिकारी श्रीकांत चव्हाण, कार्यकारी अभियंता 2 सुहास चव्हाण, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, समाज विकास अधिकारी धनंजय शिंदे, कार्यालय अधीक्षक डी.जी. अलुडे, मनपा संगठन के महासचिव प्रल्हाद कोतवाल, डॉ. शिवाजी देशमुख, डॉ. उज्वला देशमुख, राजु कुरील, वंदना गुल्हाणे, स्वच्छ भारत अभियान अमरावती शहर समन्वयक डॉ.श्वेता बोके आदि उपस्थित थे.