मुख्य समाचारविदर्भ

सिनियर सिटीजन्स को रेलवे में फिर से सहुलियत मिलने के संकेत

कोरोना काल में बंद की गई थी सुविधा

* अभ्यास समिति ने रेलवे बोर्ड से की सिफारिश
नागपुर / दि. 26-कोरोना काल में बंद की गई वरिष्ठ नागरिकों के टिकट में रियायत अब उन्हें फिरसे बहाल करने की संभावना दिख रही है. इस संबंध में अभ्यास समिति ने रेलवे बोर्ड को सिफारिश करने से सहुलियत संबंध में उच्च स्तर पर चर्चा चल रही है. कोरोना का संकट आने से पूर्व सिनियर सिटीजन्स को रेलवे सफर किराया में 50 प्रतिशत रियायत मिलती थी. कोरोना का प्रकोप बढने से टे्रनें बंद की गई थी. इसके बाद कई पाबंदियां और बदल कर ट्रेनें शुरु की गई. किंतु सहुलियतों बंद की गई थी. इसके बाद सभी निर्बंध हट तो गए लेकिन बंद की गई सहुलियतों को पुन: लागू नहीं किया गया. सिनियर सिटीजन्स को यात्रा में दी जाने वाली 50 प्रतिशत की सहुलियत भी बंद की गई. इस सहुलियत को फिर से लागू करने के लिए देश में विविध स्थान से रेल मंत्रालय का ध्यानाकर्षण करवाया गया. आवेदन, अनुरोध किए गए, किंतु रेलवे को करोडों का घाटा होने का कारण बताकर सहुलियत रद्द की गई. दौरान इसको लेकर सिनियर सिटीजन्स ने नाराजगी जताने से एक अभ्यास समिति स्थापित की गई थी. इस समिति ने सिनियर सिटीजन्स को पुन: 50 प्रतिशत सहुलियत यात्रा किराया में लागू करने संबंध में सिफारिश की है. जिसके कारण सिनियर सिटीजन्स को सफर दौरान फिर से सहुलियत लागू होने के संकेत मिले है.

Related Articles

Back to top button