
-
शहर में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त
अमरावती/दि.२१– कोरोना की बढ़ती रफ्तार रोकने जिलाधीश के आदेश पर कल शनिवार रात ८ बजे से सोमवार सुबह ८ बजे तक जनता कफ्र्यू घोषित किया गया है. पहले ही विक एंड जनता कफ्र्यू की शुरूआत में जिले में रिकार्ड तोड़ ७२७ पॉजीेटीव मरीज पाए जाने और सात मरीेजों की मौत के कारण लोगों में दहशत देखी ेगई. नतीजतन आज सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिला. बेवजह घर से बाहर निकलनेवाले नागरिकों पर वॉच रखने पुलिस का शहर में कड़ा पुलिस बंदोबस्त रखा गया है. इसी बीच जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने सुबह इतवारा बाजार क्षेत्र को भेंट दी और जनता कफ्र्यू की स्थिति की जानकारी ली. पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रहने से अमरावती शहर के दिनरात चहल पहलवाले सड़कों में से राजकमल चौक, इर्विन, पंचवटी चौक और जयस्तंभ चौक पर स्मशान शांति देखी गयी. यहां ओर अन्य अमरावती के गली कूचे के लोग घर के बाहर नहीं आए तथा सभी दुकानें बंद थीं. रविवार की सुबह से ही अमरावतीवासियों ने इस लॉकडाउन को जर्बदस्त प्रतिसाद दिया. श्रीकृष्ण पेठ, सबनीस प्लॉट, महाजनपुरा, एलआईसी कॉलोनी, भाजीबाजार, अनुराधानगर, चंद्रावती नगर, उषा कॉलोनी, भारतनगर, साईंनगर, खंडेश्वर कॉलोनी आदि परिसर प्रतिबंधक क्षेत्र घोषित किए गए थे. पुलिस आयुक्त ने स्वयंम रास्ते पर उतरकर शहर की समीक्षा की. वहीं मनपा आयुक्त भी सुबह सड़कों पर दिखाई दी.