अमरावतीमुख्य समाचार

शहर व जिले सहित संभाग में दिखा सन्नाटा

 रविवार को दिखा विक एन्ड लॉकडाउन का थोडा असर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.11 – विगत सोमवार से राज्य सरकार द्वारा समूचे राज्य में लॉकडाउन लागू किया गया है. जिसमें शनिवार व रविवार को लेकर विक एन्ड लॉकडाउन के आदेश जारी किये गये थे. हालांकि विगत पूरे सप्ताह के दौरान लॉकडाउन की वजह से जीवनावश्यक वस्तुओं की दूकाने छोडकर अन्य सभी दुकाने बंद रही. किंतु शहर की सडकों पर भीडभाड का आलम बदस्तूर दिखाई दिया. साथ ही साथ इस दौरान लॉकडाउन के विरोध में होनेवाले विरोध प्रदर्शन की वजह से भी प्रतिबंधात्मक नियमों की धज्जियां उडती रही. किंतु रविवार को अमरावती शहर व जिले सहित संभाग के अन्य जिलों में काफी हद तक सन्नाटे का आलम दिखाई दिया. क्योंकि रविवार को सरकारी व निजी क्षेत्र के सभी कार्यालय बंद थे और धूप की तपिश भी काफी तेज थी. ऐसे में लोगबाग अपने घरों से बाहर निकले ही नहीं. साथ ही प्रशासन द्वारा भी सभी क्षेत्रों में कडे निर्बंध लागू किये गये. ऐसे में अमरावती सहित अकोला, वाशिम, बुलडाणा व यवतमाल जिले के लगभग सभी इलाकों में सडके सुनसान रही.

Back to top button