अमरावतीमुख्य समाचार

पालकमंत्री की मौजूदगी में राष्ट्रसंत को दी गई मौन श्रद्धाजंलि

गुरुकुंज में गुरुदेवभक्तों ने की विश्व को कोरोनामुक्त करने की प्रार्थना

अमरावती/दि.५ – राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की ५२ वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में गुरुकुंज मोझरी में आज मौन व भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने पूरा समय कार्यक्रम में मौजूदगी दर्शायी और राष्ट्रसंत को वंदन किया. इस दौरान सभी गुरुदेवभक्तों ने पूरे विश्व को कोरोनामुक्त करने की कामना की.
विविध स्थलों से शामिल हुए गुरूदेवभक्तों की मौजूदगी में मोझरी के गुरुकुंल आश्रम के प्रार्थना मंदिर परिसर में मांगलिक माहौल में मौन कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, चिमुर के विधायक बंटी भांगडिया, जिला परिषद सभापति पूजा संदीप आमले, जि. प सदस्य गौरी देशमुख, लढा संगठन के अध्यक्ष संजय देशमुख,पुष्पाताई बोंडे,पंचायत समिति की सभापति शिल्पा रवींद्र हांडे,गटविकास अधिकारी डॉ चेतन जाधव,अ भा श्रीगुरुदेव सेवामंडल के सर्वाधिकारी प्रकाश वाघ, महासचिव जनार्दनपंत बोथे,दामोदर पाटील,हरिभाऊ वेरूलकर,कान्होली के अंबादास महाराज,डॉ रघुनाथ वाडेकर,काले महाराज,एड. दिलीप कोहलेे,साबले महाराज,डॉ. राजाराम बोथे आदी मौजूद थे.
गुरुदेव हमारा प्यारा, है जीवन का उजियारा इस प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरूआत हुई. मानवता के महान पुजारी व देश विकास का संदेश देनेवाले राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज की विविध रचनाएं, भजन गुरुदेवभक्तों ने प्रस्तुत की. गुरूदेवभक्तों ने ‘ए भारत के प्यारे भगवनÓ,’संत मायबाप, ऐका माझी हाक’, ‘हम आशिक है तेरे दर्शनके ए नाथ किवाडे खोल जरा’ राष्ट्रसंत के विविध भजन प्रस्तुत किए.

रामदेवबाबा ने भी दिया संदेश

पतंजली योगपीठा द्वारा श्री रामदेवबाबा ने इस बार वीडियो कान्फरेंस के जरिए संदेश दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रसंत ने संपूर्ण विश्व को मानवता का संदेश दिया. आज २१ वीं सदी में गुरुदेव के विचार शांति प्रतिष्ठापना व भारत को विकास की राह में ले जाने के लिए आत्मसात करना आवश्यक होने की बात कही. इस दौरान सर्वधर्मीय प्रार्थना भी हुई. बौद्ध, सिख, जैन, ख्रिश्चन व मुस्लिम धर्म की प्रार्थना गुरुदेवभक्तों ने की. इसके बाद आरती का आयोजन हुआ. ‘मंगलनाम तुम्हार प्रभू’ की सामुदायिक प्रार्थना से मांगलिक समारोह का समापन हुआ.

Related Articles

Back to top button