अमरावतीमुख्य समाचार

साहब एक राज्य टूर करेंगे और पिक्चर बदल जाएगी

राकांपा नेता अनिल देशमुख का दावा

* भाजपा प्रदेश में अपने बूते नहीं चुनकर आ सकती
अमरावती/दि.15– राकांपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने आज कहा कि, पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता अलग होने से दुख जरुर हुआ है. उनके साथ वर्षो से हम काम कर रहे थे. ऐसे साथी अलग होने से बडा मलाल है. किंतु राकांपा कमजोर नहीं हुई है. आज भी अधिकांश कार्यकर्ता, पदाधिकारी शरद पवार साहब पर भरोसा रखे हुए हैं. पवार साहब बारिश पश्चात प्रदेश का दौरा करेंगे. प्रत्येक जिले में जाएंगे. उसके बाद पूरी पिक्चर बदल जाएगी. वे अमरावती में शरद पवार निष्ठ राकांपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन पश्चात मीडिया से बात कर रहे थे. पंचवटी चौक के वर्‍हाडे मंगल कार्यालय में यह वार्तालाप हुआ.
* मविआ की सत्ता आना तय
अनिल देशमुख ने कहा कि, 7-8 माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में शरद पवार के संग उद्धव ठाकरे, कांग्रेस के राहुल गांधी व प्रियंका गांधी प्रचार करेंगी. राज्य में मविआ के पक्ष में वातावरण बन रहा है. भाजपा की तोडफोड की सियासत से महाराष्ट्र की जनता उब गई है. चुनाव पश्चात मविआ की सरकार बनाना निश्चित होने का दावा उन्होंने किया.
* कितने खोके लिए, इस पर चुप्पी
अनिल देशमुख ने दावा किया कि शिंदे के साथ शिवसेना छोडने वाले विधायकों को 50-50 खोके दिए गए. मगर राकांपा से अलग हुए नेताओं, विधायकों को कितने खोके दिए गए, इस सवाल पर वे मौन साध गए.
* भाजपा ने खोया आत्मविश्वास
काटोल के विधायक देशमुख ने कहा कि, भाजपा की राज्य में स्थिति डगमगा गई है. वह अपने बूते सरकार नहीं बना सकती. इसीलिए तोडफोड की राजनीति कर रही है. भाजपा के 105 विधायकों में से अधिकांश नाराज हैं. पार्टी में दूसरे दलों से आ रहे नेताओं को बडे पद, मंत्री पद दिए जा रहे हैं. निष्ठावान दरकिनार किए जा रहे, जिससे भाजपा में असंतोष बढने का दावा देशमुख ने किया.
* प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी बडी समस्याएं
देशमुख ने कहा कि, भाजपा असल मुद्दों से ध्यान भटका रही है. जबकि महंगी, महिला सुरक्षा, बेरोजगारी जैसे ज्वंलत विषय है. उसी प्रकार भाजपा ने धनगर आरक्षण, ओबीसी आरक्षण का वादा किया था. सदन में घोषणा की थी वह भी पूर्ण नहीं कर पाई है. भाजपा केवल वादे करती है, काम नहीं. प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष सुनील वर्‍हाडे, वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन देशमुख, प्रा. शरद तसरे, महिला नेत्री संगीता ठाकरे, पूर्व नगराध्यक्ष गणेश राय, भास्कर ठाकरे, युवक अध्यक्ष विनेश आडतिया, विजय काले, वहिद खान, सौ. माधुरी देशमुख, वेदप्रकाश आर्य आदि अनेक राकांपा पदाधिकारी मौजूद थे.

 

Related Articles

Back to top button